David Warner Surpasses Steve Waugh: डेविड वॉर्नर ने स्टीव वॉ को इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया है। वह कंगारू टीम के लिए अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
David Warner Surpasses Steve Waugh: ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इतिहास रच दिया है। 37 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज ने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 38 रन बनाते हुए एक खास उपलब्धि प्राप्त कर ली है। वह कंगारू टीम के लिए क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह खास उपलब्धि पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज स्टीव वॉ के नाम दर्ज थी।
स्टीव वॉ ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 1985 से 2004 के बीच कुल 493 मुकाबले खेलने में कामयाब हुए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 548 पारियों में 41.65 की औसत से 18496 रन निकले। वॉ के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 35 शतक और 45 अर्धशतक दर्ज है। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका स्ट्राइक रेट 57.03 का रहा।
वहीं मेलबर्न में खेली गई 38 रन की पारी के बाद वॉर्नर ने उन्हें पछाड़ दिया है। वॉर्नर ने कंगारू टीम के लिए 2009 से अबतक 371* इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 460 पारियों में 42.56 की औसत से 18515 रन निकले हैं। वॉर्नर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 49 शतक और 93 अर्धशतक दर्ज है। यहां उनका स्ट्राइक रेट 85.98 का है।
पोंटिंग ने बनाए हैं ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक इंटरनेशनल रन:
ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटर नेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का खास रिकॉर्ड पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम दर्ज है। पोंटिंग ने कंगारू टीम के लिए 1995 से 2012 के बीच कुल 559 मुकाबलों में शिरकत की। इस बीच उनके बल्ले से 667 पारियों में 45.84 की औसत से 27368 रन निकले। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम बल्ले से 70 शतक और 146 अर्धशतक निकले हैं।
मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी:
ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 318 रन पर सिमटने के बाद पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी की शुरुआत ठोस अंदाज में की, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों के एक बार फिर फ्लॉप होने के बाद दूसरे दिन की समाप्ति तक संकट की स्थिति में नजर आ रही है। ग्रीन टीम ने अपनी पहली पारी में 196 रन के स्कोर पर छह विकेट गवां दिए हैं।
टीम के लिए उम्मीद की किरण बनाकर मोहम्मद रिजवान मैदान में जमे हुए हैं। उन्होंने दिन की समाप्ति तक छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों का सामना किया है। इस बीच उनके बल्ले से नाबाद 29 रन निकले हैं।