IND vs NZ Rohit Sharma Wicket , रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ 47 रन बनाकर आउट हुए. रोहित ने अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के लगाने में सफलता पाई.
Rohit Sharma wicket: : सेमीफाइनल में एक बार फिर रोहित शर्मा (IND vs NZ Rohit Sharma) ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की और 47 रन बनाकर आउट हुए. रोहित नो 29 गेंद पर 47 रन की पारी खेली, अपनी पारी में रोहित ने 4 चौके और 4 छक्के लगाए. रोहित शर्मा को टिम साउदी ने आउट करके पवेलियन की राह दिखाई. रोहित ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की उसने मैच का मोमेंटम ही बदल कर रख दिय़ा. भले ही रोहित अर्धशतक नहीं जमा पाए लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से फैन्स ही नहीं पूर्व दिग्गजों का भी दिल जीत लिया. रोहित की पारी को देखकर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने रिएक्ट किया और लिखा, रोहित शर्मा आपने कमाल की पारी खेली. आपकी पारी ने माइंड सेट बदलने का काम किया है.
भले ही रोहित अर्धशतक नहीं पूरा कर पाए लेकिन उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया .रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. ऐसा कर रोहित ने क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. गिल ने वनडे वर्ल्डकप में कुल 49 छक्के लगाए थे. अब रोहित ने इस आंकड़े को पार कर लिया है और 50 छक्के लगाने में सफल हो गए हैं. रोहित वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में 50 छक्के लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज भी बने
इसके अलावा वर्ल्ड कप के एक एडिशन में रोहित सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने 27 छक्के इस वर्ल्डकप में लगाने में सफलता पाई है. वहीं, क्रिस गेल ने 2015 के वर्ल्ड कप में कुल 26 छक्के लगाए थे. बता दें कि साउदी की गेंद पर छक्का उड़ाने की कोशिश में रोहित कैच आउट हुए. जब रोहित आउट हुए तो दर्शक दीर्घा में बैठी उनकी वाइफ रितिका सजदेह काफी निराश भी दिंखी,