Rs 2000 Note Update: भारतीय रिजर्व बैंक ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 2000 के नोट अभी भी लीगल टेंडर हैं और आप इन्हें एक्सचेंज कर सकते हैं।
Rs 2000 Note Update: भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से पिछले कुछ महीनों पहले बड़ा फैसला लिया गया था, जिसके तहत लोगों के लिए दो हजार के नोटों को वापस करने की बात कही गई थी। आरबीआई के ऐलान के तहत 2000 के नोट को सर्कुलेशन से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद से ही देश में 2000 रुपये के नोटों को वापस और बदलने की प्रक्रिया चल रही थी। इस दौरान 2000 रुपये के नोटों को जमा करवाने की आखिरी तारीख में कई बार बदलाव भी किया गया, लेकिन फिर भी कुछ लोग हैं जो 2 हजार के नोट को जमा नहीं करवा पाए हैं।
अगर आप भी उनमें से एक हैं और आपके पास भी 2000 रुपये का नोट है तो इसे कहां एक्सचेंज कर सकते हैं, तो आइए इसके बारे में जानने के साथ ही जानते हैं कि बैंक के पास कितने 2 हजार के नोट वापस आ चुके हैं।
97% से ज्यादा 2000 के नोट बैंकों के पास वापस
आरबीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर जानकारी दी है कि उनके पास 2000 रुपये के नोट कितने वापस आ चुके हैं। ट्वीट में जारी की गई प्रेस रिलीज के मुताबिक आरबीआई के पास 97 प्रतिशत से ज्यादा 2000 के नोट वापस आ चुके हैं। आरबीआई के अनुसार सर्कुलेशन में रहे 2 हजार रुपये के नोटों में से 97.26 प्रतिशत नोट बैंक के पास वापस आ चुके हैं।
अब सर्कुलेशन में इतने 2000 के नोट
आरबीआई ने 19 मई 2023 को 2 हजार रुपये के नोटों को वापस लेने की घोषणा की थी। नोटबंदी से जोड़कर देखा जा रहा ये फैसला मिनी नोटबंदी के नाम से जाना जा रहा है। बैंक के अनुसार 2 हजार रुपये के सर्कुलेशन नोटों की वैल्यू 3.56 लाख करोड़ रुपये थी। जबकि, नोट जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2023 तक सर्कुलेशन में 2 हजार रुपये के नोटों की वैल्यू केवल 9,760 करोड़ रुपये रही थी।
अभी भी कहां जमा हो रहे हैं 2000 के नोट?
अगर अभी आपके पास 2 हजार रुपये के नोट हैं तो आप इसे डाक विभाग में जमा कर सकते हैं। आपकी जानकारी के साथ डाक विभाग आपके द्वारा जमा किए गए 2000 के नोटों को आपकी डिटेल्स के साथ आरबीआई के कार्यालय तक पहुंचा देगा। वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपके बैंक में 2000 रुपये के बदले पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
नोटबंदी के बाद जारी हुए थे 2000 के नोट
साल 2016 में देश में 1000 रुपये की नोटबंदी की गई थी। 1 हजार का नोट चलन से बाहर करने के बाद मार्केट में 2000 का नोट पेश किया गया था, जिसे सरकार ने अब हटाने के लिए लोगों से वापस लेना शुरू कर दिया है। आंकड़ों के अनुसार अब तक बैंकिंग सिस्टम के पास करीब 97 प्रतिशत 2000 रुपये के नोटों की वापसी हो चुकी है।