Sachin Pilot tonk seat Rajasthan vidhan chunav assembly elections result 2023: कुछ ही घंटों में राजस्थान विधानसभा की सभी सीटों पर नतीजे आ जाएंगे। हालांकि, सबसे ज्यादा नजर टोंक सीट पर है। इस सीट से पायलट मैदान में हैं। जल्द ही तय हो जाएगा कि वह इस सीट पर दोबारा कब्जा जमा पाते हैं या नहीं।
Sachin Pilot tonk seat Rajasthan vidhan chunav assembly elections result 2023: राजस्थान में सभी पार्टियों के नेताओं की धड़कने तेज हैं क्योंकि कुछ ही घंटों में 199 सीटों के नतीजे सामने आ जाएंगे। जिसके बाद यह तय हो जाएगा कि राजस्थान की सत्ता पर कौन आसीन होगा। कांग्रेस के सचिन पायलट टोंक विधानसभा से मैदान में हैं। पायलट ने इस सीट से पिछले विधानसभा में जीत दर्ज की थी। इसी के साथ वह दूसरी बार यहां पर जीतने की तैयारी में हैं। इस सीट से उनके विपक्ष में बीजेपी के अजीत सिंह मेहता हैं। अजीत ने 2013 में कांग्रेस की जकिया इनाम को हराया था। टोंक विधानसभा में पायलट की सबसे बड़ी ताकत गुर्जर वोट बैंक है। हालांकि, नजीतों से साफ हो जाएगा कि वो इस सीट पर दूसरी बार कब्जा जमा पाते हैं या नहीं। आपको बता दें कि टोंक विधानसभा में कुल मतदाता 2 लाख 51 हजार 878 हैं, जिसमें पुरुष वोटर एक लाख 29 हजार हैं. वहीं महिलाओं की संख्या एक लाख 22 हजार 871 है।
टोंक से पायलट की जीत या हार
इसके साथ ही राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं चल रही हैं कि 2018 में अशोक गहलोत की वजह से पायलट को फायदा मिला था। लेकिन सीएम गहलोत से बगावत करने के बाद उन्हें कांग्रेस के मतदाताओं से फायदा नहीं मिलेगा। कहा जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी के कई समर्थक उनकी बगावत के चलते उनसे खुश नहीं है। ऐसे में उन्हें इस बार नुकसान उठाना पड़ सकता है। हालांकि, अभी साफ नहीं कहा जाता है कि इसके लिए थोड़ा इंतजार और इंतजार करना पड़ेगा कि टोंक के लोग उन्हें कितना चाहते हैं।
वहीं, राजस्थान के एग्जिट के अनुसार, इस बार कांग्रेस बीजेपी के हाथों सत्ता से जाती हुई दिखाई दे रही है। ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी सरकार की वापसी का अनुमान लगाया गया है। बहरहाल, अब यह देखना होगा कि पायलट टोंक विधानसभा सीट से जीत हासिल करते हैं या नहीं।