Weather Updates : IMD का कहना है कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ की वजह से कई राज्यों में सर्दी बढ़ने वाली है। यह 11 दिसंबर से प्रभावी होगा।
Weather Updates In Hindi : पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। लोग कड़ाके की ठंड झेलने के लिए तैयार रहें। अभी सुबह और शाम के वक्त ही सर्दी पड़ रही है, लेकिन अब पूरे दिन कोहरे के साथ ठंड पड़ेगी। हालांकि, कई राज्यों में कोहरे और धुंध का असर दिखने लगा है। इस साल का सबसे सर्दी वाला दिन रविवार रहा है। अब धीरे-धीरे तापमान में गिरावट आएगी और ठंड बढ़ जाएगी।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ की वजह से कई राज्यों में सर्दी बढ़ने वाली है। यह 11 दिसंबर से प्रभावी होगा। इसके बाद दिल्ली एनसीआर में सर्द हवाओं के साथ पारा लुढ़केगा। साथ ही पश्चिमी हिमाचल क्षेत्रों में इसका प्रभाव रहेगा, जिसकी वजह से पहाड़ी इलाके हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, जम्मू कश्मीर, लद्दाख समेत कई राज्यों में बर्फबारी और बारिश होने के आसार हैं और इसकी वजह से मैदानी क्षेत्रों में सर्दी बढ़ जाएगी।
जानें कैसा है दिल्ली एनसीआर का मौसम
देश की राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में मौसम बदलने के आसार हैं। दिसंबर महीने के 10 दिन बीतने के बाद अभी तक दिल्ली एनसीआर में कड़ाके की ठंड नहीं पड़ रही है, लेकिन 10 दिसंबर से सर्दी शुरू होने का असर दिख रहा है। 12 साल में पहली बार ऐसा हुआ कि इस सीजन का सबसे ठंड वाला दिन 10 दिसंबर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 20 दिसंबर के बाद दिन में भी कड़ाके की सर्दी महसूस होने लगेगी। दिल्ली एनसीआर की हवा में अभी भी प्रदूषण है।
इन राज्यों में घना कोहरा और बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कई राज्यों में तापमान में गिरावट आएगी। सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के कुछ स्थानों पर सोमवार को सुबह के वक्त घना कोहरे छाने के आसार हैं, जबकि मणिपुर, असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में सोमवार और मंगलवार को यही हाल रहेगा। अगर सिक्किम की बात करें तो यहां मंगलवार को ओलावृष्टि की उम्मीद है।