Autodebit UPI Payment: आरबीआई के अनुसार अब आप बिना ओटीपी के 1 लाख रुपये तक की यूपीआई ऑटो डेबिट पेमेंट कर सकते हैं।
Autodebit UPI Payment: आमतौर पर यूपीआई भुगतान करने के लिए किसी तरह के कोई ओटीपी की जरूरत नहीं होती है। हालांकि, अगर ऑटो डेबिट मोड में पेमेंट करनी हो तो इसके लिए ओटीपी को एंटर करना जरूरी होता है। हालांकि, इसे लेकर भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई ने लोगों को बड़ी सौगात दी है। ग्राहक अब यूपीआई के जरिए 1 लाख रुपये तक की पेमेंट बिना ओटीपी को एंटर किए कर सकते हैं। इस सुविधा का फायदा ऑटो डेबिट के दौरान दिया जा रहा है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या है ऑटो डेबिट यूपीआई पेमेंट?
ऑटो डेबिट यूपीआई पेमेंट, एक ऐसा मोड है जो अपने ग्राहकों को ऑटो पेमेंट (Auto Debit UPI Payment) करने की सुविधा देता है। इसके माध्यम से ज्यादातर लोग हर महीने के लेनदेन या लोन का भुगतान आसानी से कर सकते हैं। UPI ऑटो पेमेंट की सीमा को बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया था, जिसे RBI ने मंजूरी दे दी है।
AFA की पड़ेगी जरूरत
UPI ऑटो पेमेंट के जरिए अगर 1 लाख रुपये तक की पेमेंट करनी है तो एडिशनल फैक्टर ऑथेंटिकेशन (AFA) की जरूरत पड़ेगी। इससे पहले AFA तब लागू होता था जब यूजर को 15 हजार रुपये से ज्यादा का ऑटो डेबिट करना होता था। इसके जरिए कई तरह की पेमेंट जैसे- इंश्योरेंस प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, म्यूचुअल फंड सब्सक्रिप्शन और क्रेडिट कार्ड रीपेमेंट आदि शामिल हैं जिनका ऑटो भुगतान अब 1 लाख रुपये तक किया जा सकता है।
UPI Auto Payment Benefits
- लेट फीस या जुर्माने से आप बच सकते हैं।
- आप महीने या हर तीन महीने के भुगतान के साथ सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
- ये कैशलेस भुगतान के लिए सबसे अच्छा तरीका है।
5 लाख रुपये तक का UPI Payment
आरबीआई ने यूपीआई के जरिए लेनदेन की सीमा को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये तक (UPI Payment up to 5 Lakhs) कर दिया है। यूजर्स पढ़ाई से लेकर अस्पताल के खर्चों के लिए 5 लाख रुपये तक की यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं।