Vasundhara Raje Supporter Nilima Amera: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे तीसरी बार राजस्थान की सीएम बन पाएगी या नहीं यह तो आज शाम तक साफ हो जाएगा। इस बीच उनकी एक महिला समर्थक इन दिनों चर्चा में हैं।
Vasundhara Raje Supporter Nilima Amera: राजस्थान में सीएम पद को लेकर आज फैसला हो सकता है। इस बीच पूर्व सीएम के घर उनके समर्थक विधायकों का जुटना जारी है। गोपाल शर्मा, बाबू सिंह राठौड़ और प्रताप सिंघवी समेत 1 दर्जन से अधिक विधायक उनके सिविल लाइंस स्थित बंगले पर मौजूद हैं। वसुंधरा की ऐसी समर्थक भी है जिन्होंने पिछले 8 दिनों से अन्न त्याग रखा है। इतना ही नहीं उन्होंने वसुंधरा को सीएम बनाने के लिए मौन व्रत धारण कर रखा है।
इस महिला का नाम नीलिमा आमेरा है। जो कि टोंक से हैं। वह भाजपा की महिला प्रकोष्ठ से जुड़ी है। नीलिमा चाहती है कि वसुंधरा एक बार फिर प्रदेश की सीएम बने इसके लिए वह माता के मंदिर में मौत व्रत धारण करके बैठी है। पिछले 8 दिनों से वह लगातार पूजा-साधना में जुटी है।
जानें कौन हैं नीलिमा आमेरा
बता दें कि नीलिमा एक रिटायर्ड टीचर हैं। नीलिमा भाजपा की महिला प्रकोष्ठ से जुड़ी एक पदाधिकारी है। इससे पहले उन्होंने वसुंधरा के नाम पर एकराय बनाने के लिए पूरे प्रदेश में एक अभियान चलाया था। उन्होंने सभी जिलों की महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं से राखियां इकट्ठा की और उन्हें वसुंधरा राजे के जयपुर स्थित आवास पर भेजा। इसके बाद वह सभी राखियां उनको बांधी गई।
नीलिमा वसुंधरा की कितनी बड़ी समर्थक है इसकी बानगी हनुमान बेनीवाल के बयान के सामने आई। जब बेनीवाल ने वसुंधरा को लेकर कई टिप्पणियां की तो इससे नाराज होकर नीलिमा ने बेनीवाल के खिलाफ टोंक थाने में मामला दर्ज करवाया था। उन्होंने कहा कि बेनीवाल महिलाओं की इज्जत नहीं करते हैं।