नई दिल्ली (संवाददाता) इन दिनों महिला एम्पावरमेंट पार्टी और उस की मुखिया डॉ. नौहेरा शेख की लोकप्रियता में खासा इज़ाफा देखने को मिल रहा है पार्टी के बेंगलुरु प्रदेश युवा अध्यक्ष सैयद कामरान ने गत दिनों बेंगलुरु में ही डॉ. नौहेरा शेख की पुस्तक दृष्टि का विमोचन किया जोकि लोगों में खासा चर्चा का विषय बनी हुई है इस अवसर पर पार्टी के अन्य नेता मुहम्मद अली अब्दुल रज्जाक, गौस मोहम्मद आदि शामिल हुए।
विदित रहे कि ऑल इंडिया महिला एम्पावरमेंट पार्टी की मुखिया डॉ. नौहेरा शेख ने जल्द ही अपनी पार्टी के एजेंडे को लेकर आवाम में जाने का फ़ैसला किया है डा शेख द्वारा रचित पुस्तक दृष्टि में पार्टी की नीति और नीयत को स्पष्टता के साथ
दर्शाया गया है यह पुस्तक दृष्टि कुल बारह पन्नों पर आधारित है पार्टी के कार्यकर्ता उसे प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं। कर्नाटक प्रदेश युवा अध्यक्ष सैयद कामरान ने उम्मीद जताई कि इस फाइल पुस्तक की सामग्री न केवल इस राज्य बल्कि देश के युवाओं को भी आकर्षित करेगी क्योंकि देश की अन्य राजनीतिक पार्टियों ने अब तक मौखिक समर्पण से अधिक कुछ नहीं किया है लेकिन ऑल इंडिया महिला एम्पावरमेंट पार्टी और उसकी सुप्रीमो डॉ. नौहेरा शेख दूरदर्शी नेता हैं यह बात वह आने वाले समय में खुद साबित कर देंगी। कामरान ने कहा अखिल भारतीय महिला एम्पावरमेंट पार्टी अपनी प्रतिबद्धता के दायरे से बाहर नहीं हो सकती है पार्टी के एजेंडा में देश के उन हिस्सों में जहां शिक्षा की दर बहुत ही कम है अच्छे शैक्षिक संस्थान स्थापित करना है वहां छात्रों के बीच शिक्षा के लिए जागरूकता और प्रेरणा पैदा करना है जो की अत्यधिक गरीबी के कारण बीच में ही पढ़ाई छोड़ देते हैं, लोगों में चुनाव लड़ने के लिए भी जागरूकता पैदा करना है और विशेष कर महिलाओं को बेहतर जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित कर शिक्षित कर कुशल और आत्मनिर्भर बनाना है। सभी वर्गों के लोगों के बीच एकता और सद्भाव की भावना पैदा करना है क्योंकि हमारा देश विभिन्न धर्मों, विभिन्न संस्कृतियों और परंपराओं का देश है। लोगों के बीच सहयोग की भावना पैदा करना है और ब्याज मुक्त ऋण की व्यवस्था शुरू करना लोगों को संविधान के बारे में हर संभव तरीके से जानकारी देना और जागरूक बनाना है इस तरह के और भी अनेकों बिंदु पार्टी के एजेंडे में शामिल बताए गए हैं।