Dunki vs Salaar: डंकी मेकर्स ने सिंगल स्क्रीन पर मालिकों से फिल्म के 100 प्रतिशत प्रदर्शन की मांग की थी, जिसके बाद सालार टीम ने पीवीआर-आईनॉक्स से इसकी रिलीज पर रोक लगा दी और अब सिनेमा के सीईओ Kamal Gianchandani ने इस पर बयान दिया है।
Dunki vs Salaar: इस साल दो मोस्ट अवेटेड फिल्म शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की डंकी (Dunki) और प्रभास की सालार रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। डंकी तो सिनेमाघर में रिलीज हो गई है और फैंस डंकी देखकर खुशी से झूम रहे हैं। लेकिन सालार (Salaar) रिलीज से दो दिन पहले हुंबाले प्रोडक्शन हाउस ने एक बयान जारी कर फैंस को बड़ा झटका दिया है। हुंबाले प्रोडक्शन का कहना है कि साउथ साइड में पीवीआर और मिराज सिनेमा में फिल्म रिलीज नहीं होगी। बताया जा रहा है, स्क्रीन स्पेस के कारण इसे इन थिएटर्स में रिलीज नहीं किया जा रहा है। अब इसको लेकर पीवीआर सिनेमा के सीईओ Kamal Gianchandani ने भी अपना बयान जारी किया है।
PVRINOX में रिलीज होने पर क्यों लगा बैन?
कमल ज्ञानचंदानी ने कहा है, आमतौर पर हम प्रोड्यूसर्स से जुड़ी बातों को अपने तक ही रखने की कोशिश करते हैं। लेकिन अब हमें लोगों के साथ अपने विचार शेयर करने पड़ रहे हैं।कमल ज्ञानचंदानी ने थिएटर सीरिज के खिलाफ आरोपों पर बात करते हुए कहा, ‘हमने PVRINOX में कुछ अजीब इंटरनेट पोस्ट देखे हैं। आगे उन्होंने ये भी कहा है कि फिल्म डायरेक्टर्स के प्रति उनके मन में बहुत सम्मान है। पीवीआर सीईओ ने फिल्म बैन करने पीछे के कारण का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ये तब होता है, जब एक दिन में दो बड़ी फिल्में रिलीज होनी होती है। आगे सभी को आश्वासन देते हुए उन्होंने ये भी कहा, ‘सब कुछ जल्द ठीक हो जाएगा’ ‘प्लीज इन बातों को यहीं खत्म करें’।
सालार डंकी में कौन आगे?
बता दें डंकी की टीम ने सिंगल स्क्रीन पर मालिकों से 100 प्रतिशत प्रदर्शन करने की मांग की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नॉर्थ बेल्ट में पीवीआर और मिराज सिनेमा के मालिकों ने डंकी को ज्यादा महत्व दे दिया, जिसके चलते सालार को मेकर्स ने पीवीआर-आईनॉक्स से स्क्रीनिंग न करने का फैसला लिया है। साथ ही सालार की एडवांस बुकिंग की बात करें तो ये ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। रिलीज से एक दिन पहले 20 करोड़ के आसपास कमाई कर ली।