Ukraine Legalises Medical Marijuana: रूस के खिलाफ जंग के दौरान ट्रॉमा की चपेट में आए सैनिकों की मदद के लिए यूक्रेन ने अब गांजे को वैध करने का फैसला किया है।
Ukraine Legalises Medical Marijuana : यूक्रेन की संसद ने एक नए कानून को अनुमति दे दी है जो पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर (PTSD) का इलाज करने के लिए मेडिकल गांजे को वैध बनाता है। रूस के साथ युद्ध में यूक्रेन के सैनिकों को ट्रॉमा से उबारने के लिए इस देश में अब मेडिकल गांजे का इस्तेमाल किया जाएगा।
एक रिपोर्ट के अनुसार इस कानून के पक्ष में 248 वोट पड़े और विरोध में 16 वोट पड़े। वहीं, 33 सदस्य इस दौरान संसद से गैरहाजिर रहे और 40 सदस्यों ने कोई वोट न करने का फैसला लिया। जानकारी के अनुसार यह नया कानून छह महीने बाद प्रभाव में आ जाएगा।
संसद के अध्यक्ष रुसलन स्टेफनचुक ने कहा कि मेडिसिन के तौर पर गांजे का इस्तेमाल किस तरह किया जाएगा यह स्वास्थ्य मंत्रालय तय करेगा। युद्ध संबंधी स्थितियों में इलाज के लिए मेडिकल गांजे के इस्तेमाल पर यूक्रेन में बीते कुछ समय से खूब चर्चा चल रही थी। बता दें कि रूस के साथ लड़ाई को अब लगभग दो साल पूरे होने को हैं।