Gold Investment Tips: क्या साल 2024 में सोने से बने आभूषणों (Gold Jewelry) को खरीदन सही है या नहीं? आइए जानते हैं।
Gold Investment Tips: पुराने जमाने से बड़े-बुजुर्गों द्वारा हमें पैसों की बचत करने की सलाह दी जाती है। पहले के समय में लोग मिट्टी की गुल्लक या किसी अन्य जगहों पर अपने पैसों को छुपाकर रखा करते थे, जिससे जरूरत होने पर उन पैसों का इस्तेमाल किया जा सके। हालांकि, समय के साथ कई बदलाव हुए और लोगों ने अपने पैसों को बैंकों में सेव करना शुरू कर दिया। जबकि, कुछ लोग प्रॉपर्टी या किसी अन्य तरह की योजनाओं में भी निवेश करना पसंद करने लगे।
भले ही बदलते समय के साथ बाजार में भी बदलाव हुए और लोगों के पास निवेश करने के लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म और साधन उपलब्ध हो गए, लेकिन सोने की खरीदारी पर कभी रोक नहीं लगी। आए दिन सोने के दामों में बढ़ोतरी हो रही है और इसकी कीमत आसमान छू रही हैं। ऐसे में सवाल ये हैं कि साल 2024 में सोने की खरीदारी करना सही रहेगा या नहीं? आइए जानते हैं कि क्या साल 2024 में गोल्ड ज्वेलरी खरीदना सही रहेगा?
साल 2024 में क्या सोना खरीदना सही?
सोने से बने आभूषण (Gold Jewelry) को खरीदना क्या 2024 में भी एक फायदे का सौदा हो सकता है? अगर एक्सपर्ट्स से सवाल किया जाए तो उनका जवाब हां में होगा। पिछले आंकड़ों को देखा जाए तो सोने के आभूषण यानी गोल्ड ज्वेलरी के डिजाइन समय के साथ पुराने हो सकते हैं, लेकिन इसमें निवेश करने पर कभी नुकसान नहीं हो सकता है। समय के साथ सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है जो कि आपको निवेश की सोच से घाटा नहीं करा सकता है।
हमेशा से गोल्ड ज्वेलरी को माना गया पूंजी
चाहे शादी का बहाना हो या फिर त्योहार में कोई खरीदारी करनी हो, भारतीयों के बीच तो सोने की ज्वेलरी हमेशा से एक पूंजी मानी गई है। बुरे वक्त में सोने के आभूषण काम आ सकते हैं या पैसों का सही निवेश सोने की ज्वेलरी में करना ही बुजुर्गों की राय भी रही है। यहां तक कि आप गोल्ड को रखकर लोन की सुविधा या अन्य तरह के लाभ पा सकते हैं। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि आप गोल्ड में इनवेस्ट कर सकते हैं।