US Attacked on Iran : अमेरिका की सेना ने ईरान से अपना बदला ले लिया है। जो बाइडेन के आदेश के बाद पेंटागन ने एयर स्ट्राइक की है।
US Attacked on Iran : दुनिया में रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास के बीच अभी युद्ध खत्म ही नहीं हुआ है। इस बीच अमेरिका ने भी एयर स्ट्राइक कर दी। हमास से जंग में यूएस और इजरायल के निशाने पर ईरान आ गया है। अमेरिका की सेना ने इराक में मौजूद ईरान समर्थित सेना पर हवाई हमला किया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ही एयर स्ट्राइक का आदेश दिया है। आइये जानते हैं कि अमेरिका के टारगेट पर क्यों ईरान आ गया है?
अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि उत्तरी इराक में एक ड्रोन हमला किया गया था, जिसमें अमेरिकी सेना के तीन जवान घायल हो गए थे। इस पर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी जवाबी कार्रवाई में हमला करने का आदेश दिया। इस पर यूएस की सेना ने सोमवार को इराक में उन तीन ठिकनों पर एयर स्ट्राइक की, जिसका इस्तेमाल ईरान समर्थित मिलिशिया ग्रुप करता है।
कई हमलों में ईरान का हाथ
क्रिसमस के दिन ईरान समर्थित मिलिशिया कतैब हिजबुल्ला और इससे संबंधित ग्रुपों ने आर्बिल एयरबेस पर अचानक से हमला कर दिया था। साथ ही इजरायल से युद्ध में ईरान लगातार हमास की मदद कर रहा है। इसके लिए वह फंडिंग और ट्रेनिंग भी दे रहा है। साथ ही समुद्री जहाजों पर हो रहे हमले के पीछे भी ईरान का हाथ है। ईरान समुद्री अटैक के लिए यमन के हूती विद्रोहियों को सपोर्ट दे रहा है। इसके बाद अमेरिका ने ईरान पर हमला करने का फैसला लिया।
ईरान के तीन ठिकानों को किया तबाह
ईरान की हिंसा को रोकने के लिए अमेरिका ने यह कदम उठाया है। यूएस के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ही हमले का आदेश दिया। इसके बाद अमेरिका की सेना एक्टिव हुई और ईरान से बदला लिया। यूएस ने इराक में मौजूद ईरान की तीन ठिकानों पर पूरी तरह से तबाह कर दिया। इसे लेकर यूएस का कहना है कि इराक और सीरिया में अमेरिकी लोगों और अधिकारियों के खिलाफ किए गए हमलों का यह जवाब है।