UP Constable recruitments 3 year age Relaxation: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 60 हजार कांस्टेबलों की भर्तियों में उम्र सीमा बढ़ाने के फैसले पर मोहर लगा दी है।
UP Constable recruitments 3 year age Relaxation: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आखिरकार युवाओं की गुहार सुन ही ली। मंगलवार को यूपी सरकार ने आदेश जारी किया कि यूपी पुलिस कांस्टेबलों की भर्तियों में सभी वर्गों के आवेदकों को उम्र में तीन साल की छूट दी जाएगी। बता दें कि सरकार की तरफ से यह फैसला तब आया, जब लाखों युवाओं और जन प्रतिनिधियों ने भर्तियों में उम्र सीमा बढ़ाने की मांग की थी।
युवाओं ने सरकार से की थी मांग
युवाओं ने सरकार से मांग करते हुए कहा था कि कोविड-19 की वजह से वे न पढ़ाई कर सके न एग्जाम में बैठ सके। इसके चलते उनकी उम्र बढ़ गई और वे एग्जाम नहीं दे पा रहे हैं, इसलिए सरकार से मांग करते है कि पुलिस कांस्टेबलों की भर्तियों में उम्र सीमा बढ़ाई जाए ताकि वे दोबारा एग्जाम दे सकें।
बता दें कि सरकार के आदेश से पहले गौतम बौद्ध नगर जिले के जेवर से विधायक धीरेंद्र सिंह और अनूपशहर से विधायक संजय शर्मा ने भी उम्र में छूट के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी।
मुख्यमंत्री कार्यालय से एक आधिकारिक आदेश जारी किया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव (गृह विभाग) को इस बार पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती में सभी वर्गों के उम्मीदवारों की उम्र सीमा में तीन साल की छूट देने का आदेश दिया है।
27 दिसंबर से शुरू आवदेन प्रक्रिया
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने 23 दिसंबर को 60,244 पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके मुताबिक आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर से शुरू हो जाएंगी और 16 जनवरी आखिरी तारीख है। बता दें कि यूपी सरकार 60,244 पदों पर पुलिस कांस्टेबलों की भर्तियां करेगी, इसमें से 24,102 अनारक्षित हैं। वहीं, 16,262 पद ओबीसी के लिए रिजर्व रखे गए हैं। इसके अलावा 12,650 पद एसी, 1,204 पद एसटी और 6,024 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं।