India vs South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की करारी हार के बाद फैंस को विराट कोहली की कप्तानी याद आई है।
India vs South Africa Test Series: भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह भारत की सबसे बड़ी हार है। भारतीय टीम को ये हार रोहित शर्मा की कप्तानी में मिली है। इस हार के बाद फैंस को एक बार फिर से उस दौर की याद आ गई है, जब विराट कोहली कप्तान थे। फैंस विराट कोहली का वीडियो शेयर कर उनकी कप्तानी को याद कर रहे हैं। इस कड़ी में रोहित शर्मा का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रोहित शर्मा कोहली की कप्तानी की तारीफ करते दिख रहे हैं।
कोहली ने बल्ले से किया कमाल
भारत को सेंचुरियन टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है। साउथ अफ्रीका ने भारत को एक पारी और 32 रन से हरा दिया है। इस हार के बाद रोहित शर्मा की भी खूब आलोचना की जा रही है। इस मैच में रोहित का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा है। रोहित शर्मा ने पहली पारी में 5 रन बनाए, तो दूसरी पारी में शून्य के स्कोर पर आउट हो गए। दूसरी ओर विराट कोहली ने दोनों पारियों में अहम योगदान दिया है। विराट कोहली ने पहली पारी में 38 रन बनाए थे, तो वहीं दूसरी पारी में भी कोहली के बल्ले से 76 रन निकले थे। ऐसे में फैंस को कोहली की कप्तानी का दौर याद आ गया है। जब विराट कप्तान थे, हर किसी को बल्ले से और अपनी कप्तानी से जवाब देते थे। रोहित शर्मा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह कोहली की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
कप्तानी में अनोखा है कोहली का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने इस वीडियो में कोहली को लेकर कहा है कि जब कोहली कप्तान थे, तो मैं देखता था कि भले ही हमें विकेट नहीं मिलती थी, लेकिन फिर भी सामने वाली टीम दबाव में रहती थी। अगर कोई टीम दबाव में होती है, तो उसकी गलती करने का चांस बढ़ जाता है। मैंने कोहली से ये चीज सीखी और यही अप्लाई भी करता हूं। रोहित ने आगे कहा कि हमें एक विकेट ले लेने पर अधिक एक्साइटेड नहीं होना है और गेम में बेहतर प्रदर्शन करते जाना है। बता दें कि विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने टेस्ट में कमाल कर दिया था। कोहली ने भारत के लिए 68 मैचों में कप्तानी की है, जिनमें से 40 मुकाबले में भारत को जीत मिली और सिर्फ 17 मुकाबले हारे हैं। इसी कारण से साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद फैंस कोहली की कप्तानी याद कर रहे हैं।