Small Savings Schemes Interest Rates: नए साल में छोटी बचत योजना में निवेश करने की योजना है तो बेटियों से जुड़ी इस स्कीम में पैसा लगाने से फायदा होगा, जानिए कैसे?
Small Savings Schemes Interest Rates: छोटी बचत योजनाओं (Small Savings Schemes) में पैसा लगाने वाले लोगों के लिए नए साल का तोहफा है। मोदी सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) की ब्याज दरों में बदलाव किया है। इस छोटी बचत योजना में अब पहले से ज्यादा ब्याज मिलेगा। सरकार ने 3 साल तक की बचत योजना पर ब्याज दर में 0.1 फीसदी की बढ़ोतरी की है। सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) पर ब्याज दर 0.2% बढ़ाई गई है। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।
नए आदेशानुसार ब्याज दरें अब इस प्रकार होंगी
वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार, जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के लिए सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर में 0.20 प्रतिशत और 3 साल के टाइम डिपॉजिट में 0.10 प्रतिशत ब्याज ज्यादा मिलेगा। ऐसे में अब सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बचत करने पर ब्याज दर 8% से बढ़कर 8.2% हो गई है। 3 साल की टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दर 7% से बढ़कर 7.1% हो जाएगी। यह नई ब्याज दरें एक जनवरी 2024 से लागू हो जाएंगी। वहीं नए नोटिफिकेशन के अनुसार, PPF, KVP और NSC समेत अन्य छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें कैसे तय होतीं?
केंद्र सरकार छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें तय करती है, लेकिन यह दरें मार्केट में होने वाले मुनाफे पर निर्भर करती हैं। मुनाफा घटता या बढ़ता है तो ब्याज दरें भी घटती और बढ़ती हैं। वहीं ब्याज दरें हर 3 महीने के लिए तय होती हैं।
छोटी बचत योजना—————-जनवरी-मार्च 2024 के लिए ब्याज दर
सेविंग्स डिपॉजिट————————–4.0%
एक साल की जमा————————6.9%
2 साल का डिपॉजिट———————7%
3 साल का डिपॉजिट——————-7.1%
5 साल का डिपॉजिट——————-7.5%
5 साल का रिकरिंग डिपॉजिट——–6.7%
सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम——-8.2%
मंथली इनकम अकाउंट——————-7.4%
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट(NSC)—–7.7%
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)————7.1%
किसान विकास पत्र (KVP)————-7.5%
सुकन्या समृद्धि अकाउंट स्कीम——-8.2%