Mohammad Hafeez Misses Sydney Flight: पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर मोहम्मद हफीज को सिडनी फ्लाइट में नहीं चढ़ने दिया गया।
Mohammad Hafeez Misses Sydney Flight: इन दिनों पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के दो मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया के पास 2-0 की अजेय बढ़त है। वहीं अब सीरीज का आखिरी मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 3 जनवरी से खेला जाएगा। जिसको लेकर पाकिस्तान की टीम अब सिडनी पहुंच चुकी है। ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया की बेइज्जती हुई है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डायरेक्टर मोहम्मद हफीज को एयरपोर्ट पर फ्लाइट में चढ़ने नहीं दिया गया, जिससे पाकिस्तान की खूब किरकिरी हो रही है।
फ्लाइट में चढ़ने से हफीज को क्यों रोका?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ मोहम्मद हफीज भी इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है। मोहम्मद हफीज को वनडे विश्व कप 2023 के बाद से टीम का डायरेक्टर बनाया गया है। मोहम्मद हफीज को एयरपोर्ट पर सिडनी की फ्लाइट में इसलिए नहीं चढ़ने दिया गया क्योंकि वो देरी से अपनी पत्नी के साथ एयरपोर्ट पहुंचे थे। इसके बाद मोहम्मद हफीज और उनकी पत्नी को दूसरी फ्लाइट से सिडनी भेजा गया। इस घटना के बाद अब पाकिस्तान का सोशल मीडिया पर काफी मजाक बन रहा है।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ऐसा क्यों है कि पाकिस्तान हमेशा इस तरह से खबरों में रहता है? एक अन्य यूजर ने लिखा कि जैसे-जैसे दौरा आगे बढ़ रहा है, वह एक मजाक बनता जा रहा है। इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया में पाक टीम का मजाक बन गया है। जब पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए यहां पहुंची थी और पाक खिलाड़ियों खुद से अपना सामान उठाते हुए देखा गया था।
सिडनी में होगा आखिरी टेस्ट मैच
सीरीज के आखिरी मैच के लिए पाकिस्तान की टीम सिडनी पहुंच चुकी है। पाकिस्तान की टीम पहले ही सीरीज हार चुकी है क्योंकि टीम को सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। अब आखिरी मैच में पाक टीम क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी।