अयोध्या राम मंदिर का हर किसी को इंतजार था। ऐसे में राम लला मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर कोई उत्साहित है। देशभर से लोग इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। इतना ही नहीं लोग अपने घरों, गली मोहल्लों हर जगह खास कार्यक्रम आयोजित करा रहे हैं। भगवान में आस्था हर किसी को होती है। हर कोई चाहता है कि उनका बेटा रामजी जैसा आज्ञाकारी हो। ऐसे में कानपुर से एक अनोखी खबर सामने आई है। जहां गर्भवती महिलाएं अपनी डिलीवरी 22 जनवरी को कराना चाहती है। जिन महिलाओं की डिलीवरी 22 जनवरी से पहले या उसके बाद होनी है। वह भी डॉक्टर के पास 22 जनवरी की डिलीवरी के लिए जा रही। जिससे उनके और उनकी संतान के लिए यह दिन यादगार हो।
22 जनवरी को डिलीवरी कराने का आग्रह
मामला कानपुर के कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के जच्चा बच्चा अस्पताल का है। मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर सीमा द्विवेदी ने बताया कि कई गर्भवती महिलाएं अस्पताल आ रही है और डॉक्टर से अपील कर रही हैं कि उनकी डिलीवरी 22 जनवरी को कराई जाए। अब तक उनके पास 15 महिलाएं आई है। उनसे अपील कर रही हैं कि उनकी डिलीवरी 22 जनवरी को कराई जाए। प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टर्स ने में बताया कि इस तरह के कई मामले सामने आए है महिलाए चाहती है कि उनकी संताने भी इसी दिन जन्म ले क्योंकि इससे अच्छा मुहूर्त और हो ही नहीं सकता है।
मुहूर्त होते हैं बेहद खास
बच्चों के जन्म में समय और मुहूर्त भी बेहद खास होते हैं। तिथि और समय के आधार पर काफी हद तक बच्चे का भविष्य तय होता है। शुभ मुहूर्त तो हमेशा ही देखा जाता है चाहे शादी हो या कोई पूजा-पाठ का अवसर। 22 जनवरी को डिलीवरी कराने की तैयारी की जा रही है जिन महिलाओं की डेट जनवरी या फरवरी में वे चाहती है कि उनकी डिलीवरी 22 जनवरी को ही हो।