Elon Musk’s Alleged Drug Use Is Worrying His Firms’ Officers : स्पेसएक्स और टेस्ला जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क के ड्रग्स लेने के दावों के बीच खबर आई है कि उनकी कंपनियों के शीर्ष अधिकारी इसे लेकर बेहद चिंतित हैं।
Elon Musk’s Alleged Drug Use Is Worrying His Firms’ Officers : दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क कथित तौर पर एक्सटेसी और कोकेन जैसी गैरकानूनी ड्रग्स लेते हैं। वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार इससे उनकी कंपनियों के एग्जीक्यूटिव और बोर्ड सदस्य चिंता में हैं।
बीते कुछ वर्षों में कुछ एग्जीक्यूटिव, बोर्ड सदस्य और मस्क के करीबी लोग इसे लेकर खासी चिंता कर रहे हैं कि ड्रग्स का सेवन करने से उनका अस्थिर व्यवहार और तेज होता जा रहा है। मस्क के स्वास्थ्य को लेकर उनकी चिंता अब उनके छह कारोबारों के संभावित परिणाम तक पहुंच गई है।
‘ड्रग टेस्ट में कभी फेल नहीं हुए मस्क’
माना जा रहा है कि इसके चलते उन्हें गंभीर नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। लेकिन मस्क के वकील एलेक्स स्पिरो का कहना है कि स्पेसएक्स में नियमित और रैंडम ड्रग टेस्ट किए जाते हैं और वह इनमें एक बार भी फेल नहीं हुए हैं।
आरोपों पर आई एलन मस्क की प्रतिक्रिया
ड्रग्स लेने के आरोपों पर एलन मस्क ने कहा है कि जो रोगन के साथ वह एक पफ लेने के बाद, नासा के अनुरोध पर मैं तीन साल रैंडम ड्रग टेस्टिंग के लिए सहमत हुआ था। इनमें किसी ड्रग या शराब के ट्रेस भी नहीं मिले थे। मस्क ने यह भी कहा कि अगर ड्रग्स लेने से मेरी प्रोडक्टिविटी बेहतर होने में मदद मिलती तो मैं उन्हें जरूर करता।
जो रोगन के शो के दौरान फूंका था गांजा
बता दें कि एलन मस्क ने जो रोगन के शो पर गांजा फूंका था और सार्वजनिक रूप से केटामाइन जैसे साइकेडेलिक के लिए प्रिस्क्रिप्शन पर भी बात की थी। वहीं, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वह एलएसडी, कोकेन, एक्सटेसी और साइकेडेलिक मशरूम जैसी ड्रग्स भी लेते रहे हैं।
कई बार ड्रग्स लेने की बातें आईं सामने
रिपोर्ट के अनुसार लॉस एंजिलिस में हुई एक पार्टी में मस्क ने एलएसडी की कई डोज ली थीं। इसके अगले साल उन्होंने कथित तौर पर मेक्सिको में हुए एक इवेंट में मैजिक मशरूम खाए थे और 2021 में उन्होंने अपने भाई के साथ मायामी में एक हाउस पार्टी के दौरान केटामाइन लिया था।
कंपनियों पर आ सकता है गंभीर संकट
एलन मस्क के करीबी अब कथित तौर पर उनकी इस आदत से काफी परेशान हैं कि ड्रग्स का सेवन करने उनका स्वास्थ्य पर गलत असर पड़ सकता है या फिर उनकी कंपनियों पर गंभीर आर्थिक संकट आ सकता है। बता दें कि इसके चलते उनकी कंपनियों के कई शीर्ष अधिकारी पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं।