Delhi schools reopening news in hindi: स्कूल में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ अपने समय पर पहुंचेगा। बच्चों की क्लास सुबह 9 बजे से शुरू होगी।
Delhi schools reopening news in hindi: दिल्ली में विंटर वेकेशन के बाद 15 जनवरी से फिर सरकारी स्कूल खुलने जा रहे हैं। घने कोहरे और हाड़ कंपा देने वाली ठंड से बच्चों को बचाने के लिए सरकार ने रविवार को नया आदेश जारी किया है। इस आदेश के मुताबिक कोई भी स्कूल सुबह 9 बजे से पहले और शाम 5 बजे के बाद नहीं चलेगा। स्कूलों में टीचर सुबह अपने तय समय में पहुंचेगे लेकिन बच्चों की क्लास 9 बजे से शुरू होगी।
सड़कों पर 0 से 50 मीटर के बीच विजिबिलिटी
रविवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा था, यहां अलग-अलग सड़कों पर 0 से 50 मीटर के बीच विजिबिलिटी थी। ऐसे में 14 जनवरी को बच्चों की विंटर ब्रेक खत्म हुए हैं। इस बीच 15 से 17 जनवरी के बीच मौसम विभाग ने सुबह घना कोहरा और दिन में शीतलहर के साथ गंभीर ठंड पड़ने का अनुमान जाहिर किया है।
जो स्कूल दो शिफ्ट में चलते हैं…
दिल्ली शिक्षा विभाग के निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि जो स्कूल दो शिफ्ट में चलते हैं, वह भी सुबह 9 बजे से पहले शुरू नहीं होंगे और शाम 5 बजे बाद किसी स्कूल में कक्षाएं नहीं होंगी। शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार स्कूल के टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ दोनों अपने समय पर सुबह स्कूल पहुंचेगे। अभिभावकों से भी अपील है कि वह बच्चों को ठंड से बचाव के गर्म कपड़े पहनाकर भेजें।
अभिभावकों को फोन से दी जा रही सूचना
जारी आदेश में बताया गया है कि स्कूल टाइमिंग बदलने की बच्चों के अभिभावकों के मोबाइल फोन पर सूचना दी जा रही है। इसके अलावा बच्चों के रजिस्टर्ड नंबरों पर SMS और whatsapp पर मैसेज किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार ठंड के चलते स्कूलों में विंटर ब्रेक की गई थीं। दिल्ली में 13 जनवरी को दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे गिर गया। यहां सफदरजंग इलाके में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस तक रहा, जो-3.5 डिग्री कम था।