Weather Update : पूरा उत्तर भारत चारों ओर से घना कोहरा से घिरा हुआ है। कड़ाके की सर्दी की वजह से लोग घरों से कम निकल रहे हैं।
Weather Update : उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। स्थिति यह है कि शीतलहर और घने कोहरे के साथ ओस की बड़ी-बड़ी बूंदें भी पड़ रही हैं। कई जगहों पर 50 मीटर तक दिखाई नहीं दे रहा है। इसका असर यातायात्रा पर देखने को मिल रहा है। सड़कों पर गाड़ियां धीरे-धीरे रेंग रही हैं। फ्लाइट्स अपने निर्धारित समय से देरी से उड़ानें भर रह रही हैं तो वहीं रेलवे स्टेशनों पर भी यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है।
देश की राष्ट्रीय राजधानी में घने कोहरे की मोटी-मोटी चादरें बिछी हुई हैं और शीतलहर भी चल रही है। सर्द भरी हवाओं से गलन काफी बढ़ गई है। दिल्ली में पिछले 3 दिनों के बाद आज न्यूनतम तापमान में उछाल देखने को मिला है। सफदरजंग और पालम में बुधवार को पारा 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जोकि औसत तापमान से 1 डिग्री ज्यादा है।
4-5 दिनों तक रहेगा घना कोहरा
उत्तर भारत में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी है। उत्तर भारत में अगले 4-5 दिनों तक घने से बहुत घने कोहरे रहने के आसार हैं। साथ ही कई जगहों पर जबरदस्त सर्दी भी पड़ेगी।
जानें दिल्ली का मौसम
दिल्ली एनसीआर में भले ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है, लेकिन दिन में हल्की धूप निकलने से सर्दी से थोड़ी राहत मिल जाती है। सुबह और शाम के समय जमकर सर्दी पड़ रही है। लोग घरों में दुबके हुए हैं या फिर अलाव के सामने बैठकर सर्दी भगा रहे हैं। हालांकि, अभी कुछ दिनों तक सर्दी रहने वाली है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम यूपी और उत्तर-पश्चिम एमपी में घना से घना कोहरा छाया हुआ है। पूर्वी यूपी और त्रिपुरा में मध्यम और बिहार, चंडीगढ़, उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में हल्का कोहरा है। अगर विजिबिलिटी की बात करें तो पटियाला, चंडीगढ़, हिसार और अंबाला, बरेली और ग्वालियर में जीरो दृश्यता दर्ज की गई है।