दानिश आज़मी
भिवंडी शहर के लिए बहू प्रतीक्षित 100 MLD जल योजना अमृत 2.0 का आखिरकार PM नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र राज्य के सोलापुर से ऑनलाइन भूमि पूजन करते हुए महाराष्ट्र की जनता को सीधा संबोधित किया अपनी जनकल्याणकारी योजनाओ और मोदी गारन्टी से जनता को कैसे सीधा फायदा मिल रहा है उसको विस्तार से अपने भाषण के जरिए लोगों को बताने की कोशिश किया. इस दौरान CM एकनाथ शिंदे, DCM देवेन्द्र फडनवीस और अजित पवार की मौजूद थे, जब कि भिवंडी शहर मनपा द्वारा तड़ाली स्थित हनुमान मंदिर के ग्राउंड में भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री कपिल पाटिल, भाजपा विधायक, महेश चौघुले, मनपा आयुक्त अजय वैद्य, DCP नव नाथ ढवले, अतिरिक्त आयुक्त विट्ठल डाके, संजय हेरवाडे, उप आयुक्त मुख्यालय दीपक झिंजाड बीजेपी अध्यक्ष संतोष शेट्टी, समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
इस योजना के भूमि पूजन कार्यक्रम का क्रेडिट न पाने वाले कुछ जनप्रतिनिधि शहर में झूठा रायता फैलाते दिखाई दिए जब कि इस योजना का पूरा श्रेय बीजेपी के खाते में जाता हुआ दिखाई दे रहा है. भिवंडी शहर के नागरिकों को अमृत योजना का काफी दिनों से इन्तेज़ार था. क्यों कि 7/ 12/2022 को सरकार ने मान्यता दिया था उस समय प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 426 करोड़ 3 लाख 99 हजार 962 रुपये थी जिसे पूरा करने के लिए केंद्र सरकार 142 करोड़, राज्य सरकार 156.26 करोड़ भिवंडी मनपा 127.81 करोड़ खर्च करना था, और सन 2023- 24 में जारी होने वाले टेंडर को 328 करोड़ 99 लाख 45 हजार 978 रुपये का जारी किया था मगर उसके बाद कई कंपनियों के न इस टेंडर को लेने की कोशिश करने लगी उक्त कार्य के टेंडर को मनपा ने 9/11/2023 को प्रशासकीय मान्यता देते हुए M/S VCCL-VC VENTURE Hyderabad 371 करोड़ 43 लाख 49 हजार 019 रुपये के टेंडर का कार्यादेश 17/01/2024 को देते हुए इस योजना को पूरा करने के लिए 2 वर्ष की समय सीमा दिया है. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर भिवंडी शहर की बढ़ती आबादी के अनुपात में साल 2054 तक के लिए पेय जल पूरा होगा