दानिश आज़मी
भिवडी: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की महिला शहराध्यक्ष स्वातीताई कांबले ने पक्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष व महाराष्ट्र सरकार के उप- मुख्य मंत्री अजीतदादा पवार का मुस्लिम रिति रिवाज के अनुसार सत्कार करके भिवंडी की जनता की तरफ से यह संदेश दिया की मुस्लिम बहुल भिवंडी शहर की बहुत बडी जनसंख्या अजीतदादा पवार के साथ है,तथा यहां की जनता को विश्वास है की मुस्लिम समुदाय कि व शहर की तामीर व तरक्की के लिए राज्यस्तरीय तौर पर अजीत दादा जरूर कोई आवश्यक तथा कारगर कदम उठायेंगे तथा भिवंडी शहर को प्रगति और उन्नति के रास्ते पर ले जाने की क्षमता दिखायेंगे ।किंग सर्कल स्थित षण्मुखानंद हाल में महाराष्ट्र प्रदेश महिला अध्यक्ष रुपालीताई चाकणकर के नेतृत्व में नारी निर्धार महा मेलावा का आयोजन किया गया जिसमें पक्ष के प्रांतीत अध्यक्ष सुनीलजी तटकरे, अन्न खाद्य मंत्री छगनजी भुजबल आदितीजी तटकरे व अन्य क ई नेता व मंत्री विषे़श रुप से उपस्थित थे ।
इस नारी निर्धार महा अधिवेशन में महिला जिल्हाध्यक्ष स्वातीताई कांबले कीअगुवाई में सैकडों महिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता ने उपस्थित होकर मुस्लिम समुदाय की विशेष पहचान फर की टोपी,अरबी रुमाल,और पुष्प गुच्छ के साथ जरदोजी की गयी कुरान पाक की आयत आयतल कुर्सी चार कुल व हरम शरीफ व मदीना मुनव्वरा की फ्रेम देकर मुस्लिम रिति रिवाज के अनुसार अजीत दादा का स्वागत किया। महिला पदाधिकारीयों में विशेष रुप से सबीना अंसारी,इरफाना बागबान,कहकशां गुफरान शेख,आयसा अंसारी,शबनम राजू कुरैशी,इरफाना खान,यासमीन शकील अंसारी,सदफ आसिफ रजा के साथ भारी संख्या में मुस्लिम महिलाये मंच पर उपस्थित थीं। नारी निर्धार महा अधिवेशन में समूचे महाराष्ट्र से हजारों की संख्या में महिला पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर अधिवेशन को सफल बनाया। महिला जिल्हाध्यक्ष स्वातीताई कांबले ने बताया की पिछले कुछ समय से काफी संख्या में भिवंडी शहर की मुस्लिम महिलाओं ने पक्ष में प्रवेश किया है जिनके अंदर काम करने का जज्बा भी है और वह कर भी रही है हमें घर घर और जन जन तक पहुंचना है जिसके लिए हमने एक समय एक लक्ष्य का निर्धारण किया है इसके लिए हमें और अधिक मेहनत की आवश्यकता है ।
स्वातीताई कांबले ने बताया कि जल्द ही हम महिला पदाधिकारीयों का एक शिष्ट मंडल लेकर दादा से मिलने जायेंगें और भिवंडी कि सभी समस्याओं से उन्हें अवगत करा कर भिवंडी के विकास के लिए विशेष ध्यान देने के लिए उन्हें निवेदन पत्र देगें। रहा सवाल जनरल बाडी के अध्यक्ष पद का तो यह फैसला आला कमान को करना और उन्हें मालूम है कि उनको भिवंडी के लिए कैसा अध्यक्ष देना है।