Jay Shah can Resign: बीसीसीआई सचिव जय शाह को लेकर बड़ा अपडेट आया है। वह अपने पद से कभी भी इस्तीफा दे सकते हैं।
Jay Shah can Resign: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बीच क्रिकेट की दुनिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बीसीसीआई सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल जय शाह ने अपने एक पद से इस्तीफा दे सकते हैं। इससे क्रिकेट फैंस काफी हैरान हुए हैं। बताया जा रहा है कि जय शाह कभी भी इसका ऐलान कर सकते हैं। जय शाह ने यह फैसला क्यों लिया है और वह किस पद का त्याग करने के लिए तैयार हैं, चलिए आपको बताते हैं।
जय शाह क्यों छोड़ेंगे पद
जय शाह बीसीसीआई सचिव होने के साथ-साथ एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन भी हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि शाह जल्द ही एशियन क्रिकेट काउंसिल का पद छोड़ सकते हैं। हालांकि वह बीसीसीआई के सचिव बने ही रहेंगे। बता दें कि जय शाह बीसीसीआई सचिव होने के बाद अब आईसीसी अध्यक्ष भी बनना चाह रहे हैं। आईसीसी अध्यक्ष का चयन के लिए इसी साल के नवंबर महीने में चुनाव होने वाला है। ऐसे में जय शाह भी यह चुनाव लड़ने वाले हैं। अगर वह चुनाव जीत जाते हैं और आईसीसी के अध्यक्ष बन जाते हैं, तो यह भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी होगी। इसी कारण से जय शाह एसीसी से इस्तीफा दे सकते हैं।
ACC की आज से बैठक
बता दें कि आज यानी 30 जनवरी से इंडोनेशिया में एसीसी की बैठक होने वाली है। यह बैठक अगले दो दिनों तक चलने वाली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में जय शाह आईसीसी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने की चर्चा कर सकते हैं। हालांकि इस मुद्दे के अलावा भी कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर इस बैठक में चर्चा होने वाली है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या जय शाह सचमुच एसीसी के पद से इस्तीफा देकर आईसीसी के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे।