China Supported Pakistan Against India: भारत के खिलाफ चीन ने पाकिस्तान का समर्थन किया है। मामला पाकिस्तान में टारगेट किलिंग से जुड़ा है। चीन की ओर से बयान जारी हुआ है।
China Supported Pakistan Against India: पाकिस्तान में पिछले काफी समय से टारगेट किलिंग हो रही हैं। आतंकियों को चुन-चुन कर मारा जा रहा है और इससे चीन को शायद मिर्ची लग रही है। हालांकि टारगेट किलिंग्स के लिए पाकिस्तान ने सीधे तौर पर भारत को जिम्मेदार ठहराया है।
पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि भारत हमारे घर में घुसकर हमारे लोगों और आतंकियों को मार रहा है। हालांकि भारत पाकिस्तान के आरोपों का मुंहतोड़ जवाब दे चुका है, लेकिन अब चीन भी पाकिस्तान के समर्थन में आ गया है। चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से पाकिस्तान समर्थित बयान जारी किया गया है।
चीन आतंकियों-आतंकवाद पर प्रतिबंध का विरोधी
चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि पाकिस्तान द्वारा टागरेट किलिंग को लेकर किए गए दावे पर ध्यान दिया जाना चाहिए। चीन आतंकवाद के उन्मूलन को लेकर दोहरे मानसिकता और मापदंडों का विरोध करता है।
बेशक आतंकवाद और आतंकवादी दुश्मन हैं, लेकिन आतंकवाद चाहे किसी भी रूप में हो, उसका सामान करने के लिए सभी देशों के बीच सहयोग की भावना होनी चाहिए।
बता दें कि चीन हमेशा से ही आतंकियों पर प्रतिबंध लगाने का विरोधी रहा है। किसी न किसी तरह संयुक्त राष्ट्र में पेश किए जाने वाले प्रतिबंध संबंधी प्रस्तावों पर वीटो लगाता रहा है।
भारत ने आरोपों को पाकिस्तान का प्रोप्रेगेंडा बताया
बता दें कि पाकिस्तान ने भारत पर उनके देश में घुसकर 2 पाक नागरिकों की हत्या करने का आरोप लगाया था। पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसके पास उन भारतीय एजेंटों से जुड़ी जानकारियां और सबूत हैं, जिन्होंने पिछले साल पाकिस्तान में घुसकर 2 आतंकियों की हत्या की थी। पाकिस्तान के इस दावे का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर जारी बयान में कहा गया कि पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान आतंकवाद का केंद्र है। पिछले काफी समय से पाकिस्तान आतंकियों को पनाह दे रहा है। आपराधिक और गैर-कानूनी गतिविधियों का गढ़ बन गया है। अब पाकिस्तान ने जो बोया है, वह काटेगा ही। पाकिस्तान ने हमेशा भारत को बदनाम करने की कोशिश की है। अब पाकिस्तान ने नया प्रोपेगेंडा शुरू किया है।
पाकिस्तान में मारे जा चुके करीब 15 आतंकवादी
बता दें कि पाकिस्तान में पिछले 2 साल में करीब 15 आतंकी ढेर किए जा चुके हैं। अतांकियों का सरगना मसूद अजहर ढेर हो चुका है। मई 2023 में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के सरगना परमजीत सिंह पंजावर, सितंबर 2023 में कराची में मौलाना रहमान मारा गया था। सितंबर में ही आतंकी मुफ्ती कैसर की हत्या हुई। अक्टूबर 2023 में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शाहिद लतीफ को ढेर किया गया।
नवंबर 2023 में ख्वाजा शाहिद को किडनैप करके मार दिया गया था। इसी महीने लश्कर का आतंकी अकरम गाजी मारा गया। रहीमुल्लाह तारिक की हत्या हुई। शाहीद लतीफ पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर हमले का मास्टरमाइंड था, जिसे मस्जिद में गोली मार दी गई थी। लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी रियाज अहमद उर्फ अबू कासिम को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी थी।