Weather Update Aaj Ka Mausam : देश में बारिश के बाद फिर पारा में गिरावट आई है। सर्द भरे मौसम में चारों ओर घना कोहरा छाया हुआ है।
Weather Update Aaj Ka Mausam : देश के उत्तर भारत में एक बार फिर कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है। पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी पड़ रही है, जिसका असर मैदानी इलाकों में भी दिख रहा है। कई राज्यों में बारिश के बाद एक बार फिर घना कोहरा छाया है, जिससे विजिबिलिटी जीरो हो गई है। दिल्ली एनसीआर में और पारा गिरने के आसार हैं।
दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार को घने कोहरे की चादरें बिछी हुई हैं। सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आ रही हैं। ट्रेन और हवाई उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं। इंडिया गेट के पास आज विजिबिलिटी जीरो दर्ज की गई है। धुंध और लो विजिबिलिटी की वजह से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स देरी से उड़ान भर रही हैं या फिर रद्द हो गईं। साथ ही रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है।
पहाड़ी इलाकों में पड़ रही बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के शिमला में बर्फबारी हो रही है। साथ ही चंबा के खजियार इलाके में बर्फ की मोदी परत जमी हुई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तराखंड में छिटपुट ओलावृष्टि की संभावना जताई है। उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग समेत कई इलाकों में बर्फबारी पड़ रही है।
मैदानी इलाकों में और गिरेगा पारा
उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में पिछले दिनों सर्दी कम होने लगी थी और पारा में उछाल देखने को मिला था, लेकिन बारिश के बाद एक बार फिर मौसम ने करवट ली। पश्चिम बंगाल के मर्शिदाबाद में घने कोहरे की मोटी-मोटी परतें बिछी पड़ी हैं, जिससे वहां विजिबिलिटी काफी कम है। आईएमडी ने घने कोहरे और कोल्ड वेव को लेकर पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, यूपी, मध्य प्रदेश और बिहार में चेतावनी जारी की है। साथ ही दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में पारा और गिरने के आसार हैं।