Basti Murder Case: इस घटना में मृतक के पुत्र विशाल चौधरी 21 एवं बहन माला देवी पत्नी भवानी प्रसाद को गंभीर चोटें आई हैं. हमलावरों नें धारदार हथियार से विशाल के दाएं पैर के पंजे पर वार कर दिया है.
Basti Crime News: बस्ती जिले के कलवारी थाना अंतर्गत गोसैसीपुर ग्राम में आज भूमि विवाद में हुए खूनी खेल में बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनको इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनहरा ले जाया गया. जहां से चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. मृतक के एक पैर का पंजा काट दिया गया था जबकि बेटे का पैर भी आरोपियों ने काट दिया था.
गोसैसीपुर के रहने वाले राममिलन (65 वर्ष) पुत्र बालेदीन का बंजर जमीन पर बने अवैध मकान के कब्जे को लेकर गांव के ही हरिशंकर रावण पुत्र रामनरेश, रामदास पुत्र टिकोरी, सूर्य प्रकाश पुत्र राम नरेश, चंदन पुत्र रुदल, राजेंद्र पुत्र रामदास, सोनू, हितराम, राज, बदरे आलम, दयाशंकर और गुलाम अली से विवाद चल रहा था. यह लोग एक साथ होकर लाठी-डंडे और फरसे से राममिलन की जमकर पिटाई कर दिए. आनन-फानन में घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनहरा पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
गांव में है तनाव का माहौल
वहीं घटना में मृतक के पुत्र विशाल चौधरी 21 और बहन माला देवी पत्नी भवानी प्रसाद को गंभीर चोटें आई हैं. इस मारपीट में हमलावरों नें धारदार हथियार से विशाल के दाएं पैर के पंजे पर हमला कर दिया, जिससे उसका पंजा कट गया है. सूचना पर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी कलवारी ओमप्रकाश सिंह व नायब तहसीलदार स्वाति सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया. मामला पिछड़ा वर्ग और अनसूचित जाति के होने की वजह से गांव में तनाव है.
दर्जनों लोग धारदार हथियारों से लैस होकर चढ़ गए
पुलिस के मुताबिक शनिवार (10 फरवरी) को दोपहर तकरीबन 1:30 बजे राममिलन चौधरी (70 वर्ष) के घर गांव के ही अनसूचित जाति परिवार के दर्जनों लोग धारदार हथियारों से लैस होकर चढ़ गए. अचानक हुए हमले में राममिलन चौधरी पुत्र बालेदीन चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए. पिता को हमलावरों से बचाने पहुंचे 20 वर्षीय बेटे विशाल और 67 वर्षीय बहन माला देवी पर भी लोगों ने हमला कर दिया. हमले के दौरान विशाल को जमकर पीटा और धारदार हथियार से बाएं पैर के पंजे को काट दिया. गांव वालों को जुटता देखकर हमलावर भाग गए.
‘तहरीर के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी’
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर एएसपी ओपी सिंह, सीओ अशोक मिश्रा, थानाप्रभारी कलवारी भानुप्रताप सिंह, थानाप्रभारी नगर संतोष कुमार, थाना प्रभारी कप्तानगंज दीपक दुबे, थाना प्रभारी दुबौलिया नारायण लाल श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार स्वाति सिंह, नायब तहसीलदार वीर बहादुर सिंह सहित काफी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच गई. इस बाबत सीओ अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है. तहरीर के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.