Sourav Ganguly Mobile Phone Lost: सौरव गांगुली का उनके घर से मोबाइल चोरी होने की जानकारी सामने आई है। इसमें उनकी कई निजी जानकारियां भी थीं।
Sourav Ganguly Mobile Phone Lost: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक दादा के कोलकाता के बेहाला स्थित घर से उनका मोबाइल फोन चोरी हो गया है। वैसे तो दादा के लिए फोन चोरी होना कोई बहुत बड़ा नुकसान नहीं है लेकिन यह उनका पर्सनल फोन था और इसमें कई ऐसी निजी जानकारी थीं जिसके लीक होने का दादा को डर सता रहा है। दादा की एसिस्टेंट तानिया भट्टाचार्य ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी है कि गांगुली का यह निजी नंबर था जिससे वह कई सारे पेमेंट भी करते थे।
दादा को किस बात का है डर
बांग्ला मीडिया के मुताबिक दादा की एसिस्टेंट ने बताया कि उनके बेहाला स्थित घर में पेंटिंग का काम चल रहा है। उसी बीच दादा के घर में पेंटर के काम की देखभाल करने गए थे। उनके कमरे से मोबाइल फोन चोरी होने की जानकारी तानिया ने दी है। उन्होंने बताया कि यह चोरी पहले हुई थी जिसकी शिकायत 9 फरवरी को स्थानीय थाने में दर्ज करवाई गई है। उन्होंने बताया कि चिंता इस बात की है कि दादा के इसी मोबाइल का फोन नंबर बैंक से भी जुड़ा हुआ है।
तानिया ने यह भी बताया कि दादा का यही नंबर बैंक से जुड़ा था तो सभी यूपाई पेमेंट भी इससे होते थे। ऐसे में अगर दादा की कोई निजी जानकारी लीक हुई तो बड़ा मुश्किल हो जाएगी। इसलिए दादा और हम चिंतित हैं। जबकि पुलिस दादा के कमरे की जांच करेगी, वहां एक सीसीटीवी कैमरा भी लगा है जिसके फुटेज चेक किए जाएंगे। यह पता लगाया जाएगा कि घर पर पेंटिंग का कार्य कर रहे किसी वर्कर का इसमें हाथ है या नहीं।
सोशल मीडिया पर उड़ी अफवाह
सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाह भी फैल गईं कि विराट कोहली का एक्स पर फैनपेज चलाने वाले व्यक्ति ने उनका मोबाइल फोन चोरी किया है। इसमें लिखा गया कि कोहली के फैन ने इसलिए फोन चुराया क्योंकि खबरों के मुताबिक गांगुली ने अपने बीसीसीआई अध्यक्ष के कार्यकाल में कोहली को कॉल करके कप्तानी से हटाया था। हालांकि अभी इस पर कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है। सोशल मीडिया पर ऐसा एक पोस्ट वायरल हो रहा है।