सैमसंग ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट गैलेक्सी S24 सीरीज को लॉन्च किया था लेकिन फिर एक बार कंपनी सुर्खियों में है। कारण फ्लैगशिप फोन के डिस्प्ले में आ रही समस्या है। डिस्प्ले को लेकर लोग लगातार रिपोर्ट कर रहे हैं जो हमें उस समय की याद दिलाती हैं जब सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 ज्यादा गर्म होने और यहां तक कि फटने के कारण वापस बुलाए गए थे। हालांकि गैलेक्सी एस 24 के साथ स्थिति उतनी बुरी नहीं है और उम्मीद है कि सैमसंग जल्द ही इसे फिक्स कर देगा लेकिन ये पूरा मामला है क्या? चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…
आ रही है Grainy Screen प्रॉब्लम
कई यूजर्स रिपोर्ट कर रहे हैं कि उन्हें अपने गैलेक्सी S24 स्मार्टफोन पर “Grainy” प्रॉब्लम आ रही है। जाहिर तौर पर, समस्या ज्यादातर तब होती है जब यूजर्स फोन पर किसी ऐप या किसी चीज को डार्क कलर में देखते हैं तभी उन्हें एक Grainy Screen दिखाई देने लगती है। यह समस्या अभी तक सिर्फ गैलेक्सी S24 सीरीज में ही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि तीनों मॉडल्स गैलेक्सी एस 24, गैलेक्सी एस 24 प्लस और गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा के यूजर्स को ये समस्या आ रही है।
इस समस्या की भी कर रहे रिपोर्ट
इस बीच, Grainy Screen के अलावा, Reddit पर कुछ यूजर्स ने गैलेक्सी S24 डिस्प्ले पर हॉरिजॉन्टल लाइन्स के बारे में भी शिकायत की है। ये लाइन्स केवल कम ब्राइटनेस सेटिंग्स पर दिखाई देती हैं। कुछ यूजर्स को 10 प्रतिशत से नीचे ब्राइटनेस होने पर डिस्प्ले पर लाइन्स दिख रही हैं।
डिस्प्ले रिप्लेसमेंट डाल रहे रिक्वेस्ट
हालांकि ऐसा भी कहा जा रहा है कि इसका असर गैलेक्सी S24 सीरीज की सेल्स पर कम ही देखने को मिलेगा। रिपोर्ट्स से पता चलता है कि समस्या हार्डवेयर से संबंधित है, कुछ यूजर्स ने समस्या के समाधान की उम्मीद में सैमसंग सपोर्ट पर डिस्प्ले रिप्लेसमेंट की भी रिक्वेस्ट की है। सैमसंग S24 सीरीज में नए प्रकार के पैनल का यूज किया जा रहा है इस कारण भी ये समस्या हो सकती है।
गैलेक्सी S23 सीरीज में भी थी समस्या
यह पहली बार नहीं है कि जब सैमसंग के फ्लैगशिप सीरीज को अपने डिस्प्ले के साथ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गैलेक्सी S23 सीरीज के साथ भी, सैमसंग यूजर्स कलर फाडे होने की शिकायत की थी।
अभी खरीदें या नहीं?
अब सवाल ये है कि क्या हमें इस वक्त नया Samsung Galaxy S24 खरीदना चाहिए या नहीं? तो बता दें अभी आपको इसे खरीदने से बचना चाहिए। अगर आप फ्लैगशिप फोन खरीदना ही चाहते हैं तो OnePlus 12 के साथ भी जा सकते हैं। इसमें अभी ऐसी कोई समस्या नहीं है। वहीं आप लेटेस्ट आईफोन 15 सीरीज के साथ भी जा सकते हैं। जब तक सैमसंग इसे फिक्स नहीं कर देता तब तक इस फोन को खरीदने से बचें।