Delhi CM Arvind Kejriwal : दिल्ली सरकार की तरफ से 18 वर्ष से अधिक की उम्र की सभी महिलाओं को एक हजार रुपए देने की घोषणा हुई है। यह रुपए “मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना” के तहत दिए जाएंगे। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का ये एक बड़ा ऐलान माना जा रहा है।
Delhi CM Arvind Kejriwal : दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने सभी महिलाओं को एक हजार रुपए देने की घोषणा की है। 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को सरकार ये रुपए देने वाली है। बजट पेश करने के दौरान कहा गया है कि “मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना” के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह का मानदेय दिया जाएगा।
सरकार ने इस योजना के लिए 2000 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। बजट पेश करते हुए आतिशी ने कहा कि महिलाओं को एक हजार रुपए महीने इसलिए दिए जाएंगे ताकि वह अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा कर सकें और इससे उनकी मदद हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं का बड़ा भाई होने का फर्ज निभाते हुए इस योजना को शुरू करने का फैसला किया है।