IND vs ENG Dhruv Jurel Stumped Ollie Pope Kuldeep Yadav: कुलदीप यादव ने धर्मशाला टेस्ट के पहले सेशन में दो विकेट लिए। ओली पोप के विकेट में ध्रुव जुरेल ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने विकेट के पीछे से कुलदीप को गाइड किया और अपने इस तरीके से उन्होंने धोनी की याद भी दिला दी। इसी तरह धोनी कुलदीप यादव को विकेट दिलवाया करते थे।
IND vs ENG Dhruv Jurel Stumped Ollie Pope Kuldeep Yadav Bowling: भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। वहीं पहले खेलते हुए जैक क्रॉली और बेन डकेट ने ठीक शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। इसके कुलदीप यादव ने डकेट को चलता किया और भारत को पहला विकेट दिलवाया। फिर लंच से ठीक पहले कुलदीप ने अपना दूसरा विकेट झटका और ओली पोप को स्टंप आउट करवा दिया। पर पोप के इस विकेट में कुलदीप से ज्यादा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल का रोल था।
ध्रुव जुरेल ने दिलाई सफलता!
आपको बता दें कि कुलदीप यादव ने एमएस धोनी के कार्यकाल में डेब्यू किया था। वह अक्सर कहते थे कि विकेट के पीछे से माही भाई का सपोर्ट उन्हें मिलता है। जब धोनी ने संन्यास लिया तो अचानक कुलदीप की गेंदबाजी का ग्राफ गिर गया। हालांकि, पिछले एक दो साल में उन्होंने वापसी कर ली है। अब उन्होंने जिस तरह ओली पोप का विकेट लिया और जुरेल ने स्टंपिंग की। उसने धोनी की याद दिला दी। ध्रुव जुरेल ने धोनी वाला काम किया और विकेट बॉल से ठीक पहले कुलदीप से कहा कि, ‘बढ़ेगा आगे…बढ़ेगा आगे…।’ इसके तुरंत बाद कुलदीप ने गुगली गेंद फेंकी और जुरेल ने तेजी से गिल्लियां उड़ा दीं।
कुलदीप यादव ने झटके दोनों विकेट
इस पारी में भारतीय टीम के लिए शुरुआत में गेंदबाज विकेट के लिए तरसते दिखे। इसके बाद कुलदीप यादव ने दो विकेट झटक लिए। उन्होंने बेन डकेट के बाद ओली पोप का भी विकेट लिया। खास बात यह है कि चर्चा इस मैच से पहले थी कि धर्मशाला की पिच तेज गेंदबाजों की मददगार हो सकती है। ऐसे में कुलदीप यादव को बाहर करके तीन पेसर खिलाने की चर्चा थी। मगर कुलदीप ने दिखा दिया कि अगर ऐसा होता तो शायद बहुत बड़ी गलती हो जाती।
4-1 से सीरीज कब्जान पर भारत की नजरें
टीम इंडिया सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त ले चुकी है। ऐसे में धर्मशाला टेस्ट में भारतीय टीम जीत दर्ज करते हुए 4-1 से सीरीज कब्जाना चाहेगी। सीरीज हालांकि, भारत हारा तो भी उसी के नाम रहेगी। लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज भारत को पोजीशन मजबूत करने के लिए धर्मशाला टेस्ट जीतना होगा।