Sunny Arya Distribute Scooty: सनी आर्य उर्फ तहलका भाई का स्पेशल वीडियो सामने आया है। वो सभी को फ्री में स्कूटी दे रहे हैं। बस इसके लिए कुछ पैमानों पर आपका खरा उतरना होगा। अगर उनकी बताई हुई बातों पर आप खरे उतरते हैं तो आपको भी चमचमाती ब्रांड न्यू स्कूटी मिल सकती है। तो चलिए पता लगाते हैं कि आखिर उनकी शर्तें क्या हैं।
Sunny Arya Distribute Scooty: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में नजर आए मशहूर कंटेंट क्रिएटर सनी आर्य (Sunny Arya) ने एक बार फिर लोगों को हैरान कर दिया है। आए दिन उनके सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही रहते हैं। कभी वो कॉमेडी करते नजर आते हैं तो कभी पब्लिक में बीवी से मार खाकर सुर्खियां बटोर लेते हैं। हाल ही में वो ऑटो रिक्शा ड्राइवर्स को पैसे बांटकर लाइमलाइट में आ गए थे। उनका यूं गरीबों के लिए प्यार देख फैंस भी भावुक हो गए। ऐसे में एक बार फिर तहलका भाई (Tehelka Bhai) गरीबों के मसीहा बनकर सामने आए हैं।
तहलका भाई ने मुफ्त में बांटी स्कूटी
उन्होंने अब गरीबों को पैसों के बाद मुफ्त में स्कूटी बांटी हैं। उनका एक वीडियो फिलहाल वायरल हो रहा है जिसमें वो ये नेक काम करते दिख रहे हैं। बता दें, अगर आपको भी मुफ्त में स्कूटी चाहिए तो आपको भी सनी आर्य नई चमचमाती स्कूटी देंगे लेकिन आपको भी इन पैमानों पर खरा उतरना होगा। अब स्कूटी को हासिल करने के लिए क्या करना होगा चलिए ये भी जान लेते हैं। खुद तहलका भाई ने इस वीडियो में बताया है कि किस आधार पर वो लोगों को स्कूटी गिफ्ट कर रहे हैं। सबसे पहले तो उन्होंने दिखाया है कि किन लोगों को नई स्कूटी दी है। सभी लोगों ने इस वीडियो में ‘आई लव तहलका भाई’ की टी-शर्ट पहनी हुई है। साथ ही स्कूटी पर भी ‘आई लव तहलका भाई’ का स्टीकर लगा हुआ है।
इस शर्त पर मिल सकती है आपको भी स्कूटी
सभी लोग सनी आर्य की जमकर तारीफ कर रहे हैं। आखिर में सनी आर्य कहते हैं- ‘हर बंदे को स्कूटी मिलेगी। जिसकी सैलरी बहुत कम है 10 से 12 हजार रुपये, जो रेंट पर रहता है, जो बहुत परेशान है तहलका भाई उसके लिए खड़ा है।’ इसके अलावा वीडियो में स्कूटी पर ‘तहलका भाई ट्रस्ट’ का स्टीकर लगाते हुए भी देखा जा सकता है। यानी अगर आपको भी मुफ्त में चाहिए तो आपकी सैलरी 10 से 12 हजार के बीच होनी चाहिए। अब उनके इस वीडियो को देख एक तरफ लोग उन्हें मसीहा बता रहे हैं तो कुछ लोग ट्रोल भी कर रहे हैं। चलिए देखते हैं लोगों का उनके इस कदम पर क्या कहना है।
किसी ने किया ट्रोल तो किसी ने बताया मसीहा
एक यूजर ने लिखा है, ‘ये काम हर केपेबल सेलेब को करना चाहिए।’ एक ने सवाल किया, ‘भाई हमको भी चाहिए उसके लिए क्या करना है?’ एक फैन ने लिखा, ‘तहलका भाऊ नहीं गरीबों का मसीहा।’ एक शख्स ने सलाह देते हुए लिखा, ‘अच्छा काम… लेकिन अपना कैमरा घर पर छोड़कर आओ।’ एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, ‘फाइनेंशियल स्टेबल को गिफ्ट मत करो, उनको करो जो एक समय का खाना भी अफोर्ड नहीं कर सकता।’ एक ने मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘इतना स्टाइलिश गरीब पहली बार देखा।’ एक कमेंट आया, ‘किसी भाई महान के एक हाथ में वॉच दूसरे हाथ में क्रेटा कार की चाबी। ग्रीन टी शर्ट वाला भाई खेल गया।’ दूसरे शख्स ने गुस्से में लिखा, ‘स्कूटी देकर फिर ले लेगा।’ एक ने इल्जाम लगाते हुए कहा, ‘ये सब पब्लिसिटी है अपने ही कर्मचारियों को दी होगी।’ किसी ने कहा, ‘वीडियो खत्म होते ही सबको 100-100 रुपये मिल जाएगा एक्टिंग का।’ एक कमेंट में लिखा है, ‘चलो अब वीडियो बन गई उतरो नई स्कूटी से।’ तो किसी ने उन पर पब्लिसिटी करवाने का आरोप भी लगाया है।