National Creators Award 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 3 इंटरनेशनल क्रिएटर्स समेत 23 युवाओं को नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड देकर सम्मानित किया। इन पुरस्कारों की घोषणा प्रधानमंत्री ने मन की बात के 110वें एपिसोड में की थी। आज महिला दिवस के मौके पर भारत मंडपम दिल्ली में आयोजित समारोह में अवार्ड वितरित कर दिए गए।
National Creators Award 2024 Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के भारत मंडपम में National Creators Award प्रदान किए। उन्होंने करीब 23 युवाओं को यह अवार्ड दिए और यह अवार्ड पहली बार दिए गए हैं। कार्यक्रम में देश के IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। पुरस्कार करीब 20 कैटेगरी में दिए गए, जिससके लिए करीब डेढ़ लाख युवाओं ने नॉमिनेशन किया था।
ऑनलाइन वोटिंग कराकर 23 युवाओं को अवार्ड के योग्य मानकर सेलेक्ट किया गया। इन 23 क्रिएटर्स में 3 इंटरनेशनल क्रिएटर्स भी शामिल हैं। 10 लाख वोट डलने के बाद इन्हें सेलेक्ट किया गया। अवार्ड पाने वालों में मैथिली ठाकुर, जया किशोरी और कीर्तिका गोवंदासामी समेत कई नौजवान शामिल हैं। PM मोदी ने मन की बात के 110वें एपिसोड में इन अवार्ड का जिक्र किया था। इन्हें देने का मकसद सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के टैलेंट को सम्मान देना है।
इन कैटेगरी में दिए गए अवार्ड
- नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स
- बेस्ट स्टोरी राइटर
- सेलिब्रिटी प्रोड्यूसर
- ग्रीन चैंपियन अवॉर्ड
- सोशल चेंज बेस्ट क्रिएटर
- एग्रीकल्चर प्रोड्यूसर
- कल्चरल एम्बेस्डर
- इंटरनेशनल प्रोड्यूसर
- ट्रैवल प्रोड्यूसर
- क्लीनलीनेस एम्बेस्डर
- न्यू इंडिया चैंपियन
- टेक क्रिएटर
- हेरिटेज फैशन आइकॉन
- बेस्ट क्रिएटर मेल-फीमेल
- फूड कैटेगरी बेस्ट प्रोड्यूसर
- एजुकेशन बेस्ट क्रिएटर
- गेमिंग कैटेगरी बेस्ट क्रिएटर
- बेस्ट माइक्रो प्रोड्यूसर
- बेस्ट नैनो प्रोड्यूसर
- बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस प्रोड्यूसर
किसे और कौन-सा अवार्ड मिला?
कीर्तिका गोविंदासामी————सर्वश्रेष्ठ कहानीकार
रणवीर अल्लाहबादिया———-सरप्टर ऑफ द ईयर
पंक्ति पांडे———————–ग्रीन चैंपियन
जया किशोरी——————–सामाजिक परिवर्तन
मैथिली ठाकुर——————-सांस्कृतिक राजदूत
ड्रू हिक्स————————-अंतर्राष्ट्रीय रचनाकार
कामिया जानी——————–ट्रैवल
गौरव चौधरी———————-टेक
मल्हार कलांबे——————–स्वच्छता
जान्हवी सिंह———————हेरिटेज फैशन
श्रद्धा—————————–मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर्स (महिला)
RJ रौनक———————–मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर्स (पुरुष)
नमन देशमुख——————-एजुकेशन
अंकित बैयानपुरिया————-हेल्थ और फिटनेस
निश्चय (ट्रिगर इंसान)———गेमिंग
अरिदमन———————–बेस्ट माइक्रो क्रिएटर
पीयूष पुरोहित—————-बेस्ट नैनो क्रिएटर
अमन गुप्ता—————–सेलिब्रिटी क्रिएटर