Nitish Kumar Cabinet Expansion: नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ आने के बाद बिहार कैबिनेट का आज पहली बार विस्तार होने जा रहा है। अभी सीएम समेत कुल 9 मंत्री हैं। ऐसे में अभी 27 और मंत्री बन सकते हैं। देखें, मंत्री बनने वाले संभावित विधायकों की लिस्ट…
Bihar Nitish Kumar Cabinet Expansion: बिहार कैबिनेट का आज पहला विस्तार होने जा रहा है। माना जा रहा है कि कुल 36 मंत्री बन सकते हैं। अभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कुल 9 मंत्री है। यानि अभी 27 विधायक और मंत्री बन सकते हैं। बताया जाता है कि बीजेपी कोटे से 12 से 15, जबकि जेडीयू कोटे से 9 और मंत्री बनाए जा सकते हैं। कुछ मंत्रियों के पद खाली रखने की भी संवाना जताई जा रही है।
जदयू कोटे से ये विधायक बन सकते हैं मंत्री
- अशोक चौधरी
- रत्नेश सदा
- महेश्वर हज़ारी (संजय झा की जगह बनेंगे मंत्री)
- सुनील कुमार
- लेसी सिंह
- मदन सहनी
- शीला मंडल
- जयंत राज
- जमा ख़ान
बीजेपी कोटे से ये विधायक बन सकते हैं मंत्री
- मंगल पांडेय
- नितिन नवीन
- नीतीश मिश्रा
- जीवेश मिश्रा
- हरि सहनी
- जनक राम
- ब्रजकिशोर बिंद
- जनक सिंह
नीतीश कैबिनेट में कौन-कौन मंत्री हैं?
नीतीश कैबिनेट में अभी JDU कोटे से विजय चौधरी, श्रवण कुमार, बिजेंद्र यादव और निर्दलीय सुमित सिंह मंत्री हैं। वहीं, बीजेपी कोटे से सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, प्रेम कुमार और संतोष मांझी मंत्री हैं।
सीट शेयरिंग पर अभी नहीं बन पाई बात
बता दें कि बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर अभी एनडीए में पूरी तरह बात नहीं बन पाई है। हालांकि, यह कहा जा रहा है कि सीट शेयरिंग का फॉर्मूला लगभग तय कर लिया गया है। मंगलवार को लोक जनशक्ति पार्टी – रामविलास के चिराग पासवान ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और सीट बंटवारे पर चर्चा की। बीजेपी की दोनों लिस्ट में बिहार से किसी प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया गया है।