Paytm Payments Bank Shut Down: नियमों के उल्लंघन के मामले में आरबीआई का एक्शन झेल रही पेटीएम की बैंकिंग सेवाएं आज से बंद होने जा रही हैं। आज से पेटीएम पेमेंट्स बैंक बंद हो जाएगा। इसे लेकर पेटीएम यूजर्स के मन में ऐसे कई सवाल उठ रहे होंगे कि कौन-कौन सी सर्विसेज जारी रहेंगी, क्या पेटीएम ऐप भी काम नहीं करेगा… इस रिपोर्ट में मिलेगा आपको ऐसे हर सवाल का उत्तर।
Paytm Payments Bank Shut Down : भारत के फिनटेक क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक पेटीएम इस समय संकट का सामना कर रही है। इसकी बैंकिंग विंग पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) की सेवाएं आज यानी 15 मार्च से बंद हो जाएंगी। इसके पीछे का कारण भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से इस पर लगाए गए प्रतिबंध हैं। आरबीआई का कहना है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने नियमों का गंभीर उल्लंघन किया है।
पेटीएम के जरिए डिजिटल पेमेंट्स करने वाले ग्राहकों को दूसरे बैंकिंग विकल्प अपनाने के लिए कहा गया है। नए सेटअप के तहत पेटीएम अब विभिन्न बैंकिंग सेवाओं के लिए दूसरे बैंक से हाथ मिलाएगा। खैर, अब जब आज पेटीएम अपनी बैंकिंग सेवाएं बंद करने जा रहा है तो ऐसे में सवाल उठ रहा है कि पेटीएम के यूजर्स अब इसकी किन सेवाओं का इस्तेमाल कर पाएंगे और कौन सी सेवाएं रोक दी जाएंगी। इस रिपोर्ट में जानिए ऐसे हर सवाल का जवाब।
इन सेवाओं पर आज से लग जाएगी रोक
1. पेटीएम पेमेंट्स बैंक के कस्टमर अपने अकाउंट में पैसा नहीं जमा कर पाएंगे। हालांकि, वह पैसा निकाल सकेंगे और ट्रांसफर भी कर सकेंगे।
2. कस्टमर्स को पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट में सैलरी क्रेडिट्स, डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर्स और सब्सिडी नहीं मिलेगी। लेकिन पार्टनर बैंक से उन्हें रिफंड्स, कैशबैक आदि मिलते रहेंगे।
3. यूजर्स अपने पेटीएम वॉलेट को टॉप-अप या वॉलेट से फंड ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे। लेकिन, वॉलेट में मौजूद पैसे का इस्तेमाल बिल पेमेंट के लिए कर सकेंगे।
4. अगर आपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक से फास्टैग लिया था तो अब आप इसे रीचार्ज नहीं कर पाएंगे। एनसीएमसी (नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड) भी पेटीएम बैंक से रीचार्ज नहीं हो पाएगा।
5. यूपीआई के जरिए अब पेटीएम पेमेंट्स बैंक से फंड ट्रांसफर करना संभव नहीं होगा।
6. ग्राहक सब्सक्रिप्शंस का पेमेंट करने के लिए पेटीएम बैलेंस का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन 15 मार्च से उन्हें अलग बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करना होगा।
ऐप नहीं हो रहा बंद, जारी रहेंगी ये सेवाएं
पेटीएम पेमेंट्स बैंक जरूर बंद होने जा रहा है लेकिन पेटीएम का ऐप 15 मार्च के बाद भी चलता रहेगा। अगर पेटीएम पेमेंट्स बैंक में आपका अकाउंट नहीं है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। अगर आपका बैंक खाता किसी दूसरे बैंक में है तो आप पेटीएम ऐप से यूपीआई सेवा का इस्तेमाल भी कर पाएंगे। इसके अलावा पेटीएम क्यूआर कोड, साउंडबॉक्स और कार्ड मशीन की सेवाएं भी चलती रहेंगी।