IPL 2024 RCB vs KKR: आईपीएल 2024 के 10वें मैच में केकेआर का सामना आरसीबी से होने जा रहा है। यह मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर केकेआर के आंकड़े शानदार हैं। लेकिन अभी तक मौजूदा सीजन में सभी मैच होम टीम जीती है।
IPL 2024 RCB vs KKR: आईपीएल 2024 का 10वां मुकाबला शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर तो होगी ही साथ ही केकेआर के मेंटोर गौतम गंभीर और आरसीबी के स्टार प्लेयर विराट कोहली का भी आमना-सामना होगा। आखिरी बार जब विराट और गंभीर का आमना-सामना हुआ था, उस वक्त मैदान पर भयंकर बवाल कटा था। वो समय था आईपीएल 2023 का जब गंभीर लखनऊ के मेंटोर था और चिन्नास्वामी के मैदान पर कोहली व नवीन उल हक की लड़ाई हो गई थी।
हेड टू हेड में भी जहां केकेआर ने आरसीबी के खिलाफ उसके 14 जीत के मुकाबले 18 मैच जीते हैं। वहीं बेंगलुरु के चिन्नास्वामी में भी आरसीबी का प्रदर्शन केकेआर के खिलाफ खराब रहा है। 2015 के बाद से यहां आरसीबी ने केकेआर को नहीं हराया है। पिछली पांच भिड़ंत जो 2016 से 2023 तक हुई हैं, उसमें हर बार केकेआर ने आरसीबी को उसी के मैदान पर खदेड़ा है। ऐसे में यहां आरसीबी के लिए टेंशन बढ़ सकती है।
आरसीबी को इस आंकड़े से मिलेगा सुकून
मौजूदा आईपीएल 2024 में आरसीबी ने पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गंवाया था, लेकिन फिर दूसरे मैच में टीम ने पंजाब किंग्स को हराकर अपना खाता खोला था। उधर केकेआर की बात करें तो टीम इस बार अलग ही अंदाज में नजर आ रही है। आंद्रे रसेल ने फॉर्म में वापसी के संकेत पहले मैच से ही दे दिए हैं। टीम ने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को शिकस्त दी थी। मगर एक बात ऐसी है जो आरसीबी को सुकून दे सकती है वो ये कि इस सीजन अभी तक जो 9 मैच हुए हैं सभी होम टीम ने जीते हैं। यानी उस लिहाज से आज आरसीबी की जीत का संयोग बन सकता है।