Uttrakhand Board 10th, 12th Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड आज 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। 2 लाख से ज्यादा अभ्यार्थी इस परीक्षा में हिस्सा लिया था। ऐसे में आज सभी का इंतजार खत्म हो गया है।
Uttrakhand Board 10th, 12th Result 2024: लोकसभा चुनाव के बीच कई राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट भी सामने आ रहे हैं। इसी बीच उत्तराखंड बोर्ड से परीक्षा देने वाले कई स्टूडेंट्स 10वीं और 12वीं के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि आज उनका इंतजार खत्म हो गया है। उत्तराखंड बोर्ड ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया है।
2 लाख बच्चों ने दी थी परीक्षा
उत्तराखंड बोर्ड (UBSE) ने आज 11:30 बजे परिणाम घोषित कर दिए हैं। बोर्ड के सभापति महावीर सिंह बिष्ट आज यानी 30 अप्रैल को 10वीं और 12वीं के नतीजों का ऐलान किया है। बता दें कि इस साल 2 लाख से ज्यादा बच्चों ने उत्तराखंड बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थी। उत्तराखंड बोर्ड ने 15 फरवरी से 13 मार्च तक हाई स्कूल और 27 फरवरी से 16 मार्च तक इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की थी।
कहां देखें रिजल्ट?
Uttrakhand Board 10th and 12th Result 2024 के नतीजे देखने के लिए आप उत्तराखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। वेबसाइट खोलने के बाद 10th and 12th Result 2024 पर क्लिक करें। अब अपना रोल नंबर और कैप्चा कोड डालकर सबमिट कर दें। बस आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा। अगर आप चाहें तो डाउनलोड बटन पर क्लिक करके रिजल्ट की सॉफ्ट कॉपी सेव कर सकते हैं।