Dubai Unlocked Indians Property Report: दुबई में भारतीयों और पाकिस्तानियों के नाम कितनी प्रॉपर्टी है? इसे लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें हुए खुलासों ने पूरी दुनिया को चौंका दिया। आइए इस रिपोर्ट के बारे में और इसमें हुए खुलासों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Dubai Unlocked Revealed Indians Property in Dubai: पाकिस्तान कंगाल नहीं है, बल्कि उसके पास दुबई में 91 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी है। भारतीय भी इस सूची में शामिल हैं और पहले नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर ब्रिटेन और चौथे पर सऊद अरब है। ‘दुबई अनलॉक्ड’ नामक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें खुलासा हुआ है कि दुबई में 29700 भारतीयों की 35 हजार प्रॉपर्टी हैं, जिनकी कीमत 1.42 लाख करोड़ है। पाकिस्तान के 17000 नागरिक 23000 प्रॉपर्टी के मालिक हैं, जिनकी कीमत 91 हजार करोड़ रुपये है। खुलासा चौंकाने वाला है और इससे ज्यादा चौंकाने वाले वे नाम हैं, जिनकी यह प्रॉपर्टी है। अब जानिए यह ‘दुबई अनलॉक्ड’ क्या है, जिसने इतना बड़ा खुलासा हुआ?
70 से ज्यादा पत्रकारों की खोज का नतीजा रिपोर्ट
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘दुबई अनलॉक्ड’ दुनियाभर के 70 से ज्यादा पत्रकारों की खोज का नतीजा है। सर्वे सेंटर फॉर एडवांस्ड डिफेंस स्टडीज (C4ADS) नामक गैर-सरकारी संगठन ने कराया। इस ऑर्गेनाइजेशन C4ADS का हेड ऑफिस वाशिंगटन डीसी में है। सर्वे करने का जिम्मा नॉर्वे की फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट ई24 और ऑर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (OCCRP) को दिया गया। 58 देशों के 74 मीडिया हाउस के 70 से ज्यादा पत्रकारों ने सर्वे में हिस्सा लिया और यह डाटा खंगाला। 2020-22 तक दुबई में किस-किस विदेशी ने कितनी और कितने की प्रॉपर्टी खरीदी, इसका डाटा कलेक्ट करके जो रिपोर्ट तैयार की गई, उसे ‘दुबई अनलॉक्ड’ नाम दिया गया। इस रिपोर्ट को पाकिस्तान के न्यूजपेपर ‘डॉन’ ने जारी किया।
किन भारतीयों और पाकिस्तानियों की प्रॉपर्टी दुबई में?
रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की प्रॉपर्टी है। करीब 2 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी दुबई में उनके नाम है। इनके अलावा लुलु ग्रुप के चेयमैन MA यूसुफ अली, अरबपति गौतम अडाणी, शाहरुख खान, अनिल कपूर, शिल्पा शेट्टी ने भी दुबई में करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीदी हुई है। कंगाल देश होने का रोना रोने वाले पाकिस्तान की बात करें तो राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, पूर्व सेना प्रमुख जनरल परवेज मुशर्रफ, नवाज शरीफ, बिलावल भुट्टो, आसिफा भुट्टो जरदारी, हुस्सैन नवाज शरीफ, मोहसिन नकवी, अल्ताफ खानानी समेत पाकिस्तानी के कई सांसदों और विधायकों के नाम दुबई में प्रॉपर्टी है।