Ambati Rayudu New Statement on RCB: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व स्टार खिलाड़ी अंबाती रायडू ने आरसीबी पर फिर हमला बोला है। रायडू ने आरसीबी की हार का कारण बताते हुए दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पर भी इशारों में निशाना साध दिया है। चलिए आपको बताते हैं रायडू ने क्या कहा है।
Ambati Rayudu New Statement on RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नॉकआउट मैच के बाद से ही अंबाती रायडू अपने बयान को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। रायडू इस नॉकआउट मुकाबले में सीएसके की हार के बाद रोने लगे थे। रायडू कमेंट्री करने के दौरान ही अचानक रोने लगे थे, इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था। इसके बाद जब राजस्थान के खिलाफ बेंगलुरु की हार हुई, तो रायडू ने एक पोस्ट डालकर आरसीबी का मजाक बनाया कि चैंपियन टीम आखिर चैंपियन टीम होती है। इसको लेकर भी खूब बवाल हुआ था। इस बार अंबाती रायडू ने सीधा आरसीबी पर हमला बोल दिया है। उन्होंने आरसीबी को आड़े हाथों लेते हुए इशारों में विराट कोहली पर भी निशाना साध दिया है।
‘क्यों ट्रॉफी नहीं जीत पाई है आरसीबी’- रायडू
अंबाती रायडू ने एलिमिनेटर मैच में आरसीबी की हार के 2 दिन बाद यह पोस्ट किया है। चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व स्टार खिलाड़ी अंबाती रायडू ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट डाला है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि बेंगलुरु के करोड़ों फैंस के लिए मुझे दिल से बुरा लगता है, वह जिस तरह अपनी टीम को समर्थन करते हैं, मुझे इसके लिए दुख होता है कि आरसीबी आज तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। आरसीबी की टीम एक नहीं, बल्कि कई ट्रॉफी जीत सकती थी, लेकिन आरसीबी के खिलाड़ी टीम से अधिक पर्सनल रिकॉर्ड को तवज्जो देते हैं। बेंगलुरु के खिलाड़ियों के लिए टीम से बढ़कर अपना पर्सनल रिकॉर्ड है, इसी कारण से बेंगलुरु आज तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।