Team India Probable Playing 11: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी, यह बड़ा सवाल बना हुआ है। चलिए हम आपको बताते हैं भारतीय टीम की सबसे खतरनाक प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
Team India Probable Playing 11: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में किस टीम के साथ उतरेंगे, यह बड़ा सवाल बना हुआ है। टीम इंडिया का स्क्वाड भी काफी सवालों के घेरे में रहा था। शुभमन गिल और केएल राहुल को टीम में शामिल नहीं करना बड़ा सवाल बन गया था। इसके अलावा रिंकू सिंह को भी स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया। दूसरी ओर हार्दिक पांड्या बेहद खराब फॉर्म में जूझ रहे हैं, फिर भी उन्हें विश्व कप टीम का हिस्सा बनाया गया है। टीम इंडिया किस टीम के साथ उतरेगी, जो सबसे मजबूत टीम होगी, इस पर करोड़ों फैंस की नजर रहने वाली है। लेकिन चलिए हम आपको बताते हैं टीम इंडिया की सबसे खतरनाक प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
ऋषभ पंत खेल सकते हैं बतौर विकेटकीपर
भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करने कप्तान रोहित शर्मा के साथ दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली आ सकते हैं। कोहली का बतौर ओपनर रिकॉर्ड काफी शानदार है। इस आईपीएल सीजन भी कोहली ने ओपनिंग करते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम रखा है। ऐसे में कोहली को ओपनिंग करने बुलाया जा सकता है। इसके अलावा विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया जा सकता है। वैसे तो टीम इंडिया के पास संजू सैमसन का भी विकल्प है, लेकिन पंत के पास टीम इंडिया के लिए अधिक मैच खेलने का अनुभव है। ऐसे में पंत को ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है। ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर हार्दिक पांड्या को जरूर खिलाया जाएगा।
हार्दिक पांड्या भी होंगे टीम के हिस्सा
हार्दिक पांड्या ना सिर्फ एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, बल्कि टीम इंडिया के उपकप्तान भी हैं। ऐसे में उन्हें भी टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। हालांकि हार्दिक के अलावा शिवम दुबे को भी प्लेइंग इलेवन में रखा जा सकता है। हो सकता है कि हार्दिक और पांड्या दोनों प्लेइंग इलेवन के हिस्सा रहें। स्पिन गेंदबाजी में बात करें, तो अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया जा सकता है। ये दोनों खिलाड़ी ना सिर्फ गेंदबाजी में टीम इंडिया का साथ देंगे, बल्कि बल्लेबाजी में भी कमाल दिखा सकते हैं। ऐसे में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी को बाहर रहना पड़ सकता है। वहीं, गेंदबाजी की बात करें, तो जसप्रीत बुमराह को तो प्लेइंग इलेवन में जरूर शामिल किया जाएगा। इसके अलावा अर्शदीप सिंह पर भी कप्तान भरोसा जता सकते हैं। तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद सिराज को टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है।