Noida GIP Mall Property Attach: नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने करीब 290 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच की है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में यह कार्रवाई हुई है। इंटरनेशनल एम्यूजमेंट लिमिटेड कंपनी की प्रॉपर्टी तो अटैच हुई ही है, GIP Mall की संपत्ति भी कुर्क की गई है, जिसमें मॉल […]
Noida GIP Mall Property Attach: नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने करीब 290 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच की है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में यह कार्रवाई हुई है। इंटरनेशनल एम्यूजमेंट लिमिटेड कंपनी की प्रॉपर्टी तो अटैच हुई ही है, GIP Mall की संपत्ति भी कुर्क की गई है, जिसमें मॉल का अनसोल्ड कॉमर्शियल स्पेस भी आता है।
GIP Mall नोएडा का सबसे मशहूर मॉल है, जिसमें रोजाना हजारों लोग घूमने और शॉपिंग करने के लिए आते हैं। यह एंटरटेनमेंट के भी कई तरह के इंतजाम है, जिस कारण यहां काफी भीड़ भी होती है, लेकिन अचानक कार्रवाई होने की खबर फैलते से ग्राहकों को निराशा हो सकती है। मॉल की इमेज पर भी इसका असर पड़ सकता है, लेकिन ED ने मॉल प्रबंधकों पर भुगतान न करते हुए मनी लॉन्ड्रिंग करने के आरोप लगाए और उनकी जांच करते हुए यह एक्शन लिया।