India Women vs South Africa Women: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में स्मृति मंधाना ने शानदार शतक लगाया। इसके साथ ही मंधाना ने पूर्व कप्तान मिताली राज के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।
India Women vs South Africa Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका की टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है। इस मैच में अभी तक टीम इंडिया की बल्लेबाजी काफी शानदार रही है। टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इस मैच की पहली पारी में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक लगाया। इसके अलावा मंधाना ने टीम इंडिया की पूर्व कप्तान मिताली राज के एक खास रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।
स्मृति ने मिताली राज का रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच की पहली पारी में स्मृति मंधाना ने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। मंधाना ने बल्लेबाजी करते हुए 149 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में मंधाना ने 27 चौके और शानदार छक्का लगाया। इसके साथ स्मृति ने टेस्ट क्रिकेट में किसी भी महिला क्रिकेटर के द्वारा सबसे ज्यादा चौके लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। जो अब तक टीम इंडिया की पूर्व कप्तान मिताली राज के नाम था। जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 87 चौके लगाए थे। वहीं अब स्मृति के नाम 90 चौके हो गए हैं।
स्मृति और शेफाली की जोड़ी ने रचा इतिहास
इस मैच मैच स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की। इन दोनों खिलाड़ियों ने इस मैच में शतक लगाए। इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए स्मृति और शेफाली ने पहले विकेट के लिए 292 रनों की साझेदारी की। जो महिला टेस्ट क्रिकेट में सलामी जोड़ी द्वारा दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।