China Pneumonia Pneumonia: कहा गया है कि सांस की बीमारी के बारे में जबतक ज्यादा जानकारी नहीं मिल जाती, तब तक अमेरिका और चीन के बीच यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया जाए।
China Pneumonia Pneumonia: चीन में तेजी से फैल रही रहस्यमयी बीमारी ने पूरी दुनिया को डरा दिया है। कोरोना के शुरुआत होने की बात छिपाकर चीन दुनिया का भरोसा खो चुका है। ऐसे में सभी देशों में यह आशंका बनी हुई है कि कहीं जीन से शुरू हुई यह बीमारी पूरी दुनिया को अपनी चपेट में न ले ले। चीन की गलती का खामियाजा पूरी दुनिया भुगत चुकी है। ऐसे में डर है कि कहीं इसबार भी चीन कोई बात छुपा न रहा हो। अमेरिका के कई सांसदों ने चीन पर ट्रैवेल बैन लगाने की मांग की है। चीन में मीडिया की स्वतंत्रता नहीं होने की वजह से यह कहना बहुत मुश्किल है कि इस बीमारी का नेचर क्या है और इसकी वास्तविक स्थिति क्या है।
बता दें कि चीन में इन दिनों रहस्यमयी निमोनिया का खौफ है। इसे देखते हुए अमेरिकी सीनेटरों ने राष्ट्रपति जो बाइडेन से मांग की है कि वे अमेरिका और चीन के बीच यात्रा पर प्रतिबंध लगा दें। इसे लेकर रिपब्लिकन सीनेटरों के एक समूह ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि चीन में तेजी से फैल रही सांस की बीमारी के बारे में जबतक ज्यादा जानकारी नहीं मिल जाती, तब तक अमेरिका और चीन के बीच यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया जाए।
अमेरिका ने की थी गलती
फेफड़ों की इस बीमारी को बहुत खतरनाक बताया जा रहा है। जैसा कि आप जानते हैं कोरोना महामारी की जब शुरुआत हुई थी तब अमेरिका ने समय पर प्रतिबंध नहीं लगाए थे। इस वजह से उसका बड़ा नुकसान हुआ। अमेरिका के सांसदों का कहना है कि हम अतीत में की गई गलती को दोहरा नहीं सकते। उस समय देरी से ट्रैवेल बैन लगाने की वजह से कई अमेरिकियों की जान चली गई थी।