भदोही: (संवाददाता) विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज लखनऊ से विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से संवाद का लाईव प्रसारण जनपद में संचालित 5 एलईडी वैन द्वारा निर्धारित ग्राम पंचायतों में किया गया। इसी क्रम में सदस्य विधान परिषद श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह की अध्यक्षता व ब्लाक प्रमुख भदोही प्रतिनिधि प्रशांत सिंह चिट्टू व परियोजना निदेशक आदित्य कुमार, उपायुक्त मनरेगा राजा राम आदि की उपस्थिति में ग्राम पंचायत कोल्हड़, जीबी पंत इण्टर कालेज भदोही सहित गजधरा, केशवपुर सरपतहॉ, अभोली, बौरीबोझ, कटेबना, मवैया हरदोपट्टी, मरसड़ा, में मुख्यमंत्री जी के सम्बोधन व संदेश को ग्रामीणों ने सुनकर विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाया।
मुख्यमंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत प्रदेशवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के साढ़े नौ साल के कार्यकाल में सभी शासकीय योजनाओं का लाभ बिना भेद-भाव के प्रत्येक नागरिक को मिला लाभपरक योजनाएं देश के हर नागरिक के जीवन में व्यापक परिवर्तन ला रही हैं । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के लिए हमें पॉच बातों का ध्यान रखना होगा यह जो मोदी की गारंटी वैन है वह सुरक्षा की, समृद्धि की और खुशहाली की गारंटी देने आयी है विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में शासकीय योजनाओं के छूटे व्यक्तियों को संतृप्त कर लाभान्वित किया जा रहा है लाभार्थी परक योजनाओं की जानकारी देना स्वास्थ्य मेले का आयोजन विभिन्न शासकीय योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया जाना ऑन द् स्पॉट वंचित लोगों का विभिन्न योजनाओं में पंजीयन करना आदि कार्य विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी शासकीय योजनाओं में शत्-प्रतिशत लाभार्थियों को संतृप्त किये जाने का केन्द्र-राज्य सरकार की प्रतिबद्धता है उन्होंने कहा कि आजादी के शताब्दी वर्षगाठ अर्थात 2047 के पहले भारत एक विकसित राष्ट्र बने इसी संकल्प के साथ मा0 प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन व हम सभी का शतत् प्रयास है देश में आधुनिक स्ट्रक्चर के साथ मजबूती से भारत आगे बढ़ा है व बढ़ रहा है उन्होंने कहा कि बिना भेद-भाव के 12 करोड़ घरों में निःशुल्क शौचालय बने है। एसएचजी कार्ड से लेकर लागत मूल्य का डेढ़गुना दाम किसान के खातों में प्राप्त होना, 12 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 4 हजार करोड़ लोगों का पक्के घरों का सपना साकार हुआ है। इस यात्रा द्वारा गॉव में संवाद चौपाल कर विभिन्न योजनाओं का जनजागरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प योजना हेतु कुल 536 एलईडी वैनों द्वारा प्रतिदिन 1072 स्थलों पर कार्यक्रम का आयोजन कर विभिन्न लाभपरक योजनाओं से जनमानस को जागरूक किया जा रहा है केन्द्र-राज्य सरकार की विभिन्न लाभपरक योजनाओं से सभी गॉव व नगरी निकायों को संतृप्त कर उनके जीवन में व्यापक बदलाव लाना है एक योजना के लाभ से व्यक्ति के परिवार को विभिन्न आयामों से जोड़ना है।
प्रधानमंत्री जी ने आजादी का अमृत महोत्सव व पंचप्रण शपथ के साथ ही देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के क्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वारा गॉव-गॉव, नगर-नगर जोड़ने का कार्य किया है भारत देश दुनिया की एक ताकत बने वोकल फार लोकल, ओडीओपी, पीएम विश्वकर्मा सम्मान योजना, परम्परागत व स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देकर हम सभी आत्मनिर्भर भारत की ओर अग्रसर होगें। हम सभी को राष्ट्र की एकता व अखण्डता को मजबूत बनाकर ‘‘एक भारत- श्रेष्ठ भारत’’ को साकार करना है। सभी व्यक्ति अपने कर्तव्यों व धर्मो का पालन सुनिश्चित करें। भारत 2027 तक विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों की सहभागिता से उ0प्र0 में विकसित भारत संकल्प यात्रा शानदार सफलता के साथ आगे बढ़ रही है उन्होंने कहा कि ‘‘मेरी कहानी मेरी जुबानी’’ के द्वारा लाभार्थी की बातों से अन्य व्यक्तियों को भी प्रोत्साहन मिलता है मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘‘मोदी की गारंटी गाड़ी’’ प्रत्येक गारंटी की गारंटी है। प्रत्येक गॉव में ‘‘मोदी की गारंटी गाड़ी’’ आने के पर परम्परागत वाद्य यंत्रों ढ़ोल-नगाड़ो के साथ खुशहाली के माहौल में स्वागत करना है। सदस्य विधान परिषद श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह ने विकास खण्ड भदोही के कोल्हड़ व जीबी पंत इण्टर कालेज पर आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनपदवासियों को प्रोत्साहित किया कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में बिना भेदभाव के बिना जात-पात के सभी लाभपरक योजनाओं का लाभ सबका साथ-सबका विकास के आधार पर सभी को प्राप्त हो रहा है। उन्होंने जनपदवासियों को विश्वास दिलाया कि जो लाभपरक योजनाओं व अभियानो में वंचित है उन्हें भी संतृप्त कर जनपद को शत्-प्रतिशत आच्छादित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आज गरीब, वंचित, किसान, मजदूर सभी वर्गो को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, नितियों व अभियानों के द्वारा लाभ दिलाकर उनके जीवन में व्यापक बदलाव लाया जा रहा है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के निर्धारित रूट प्लानके अनुसार सूरियावॉ को छोड़कर शेष पॉच विकास खण्डों के नौ ग्राम पंचायतों में ग्रामीण संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों ने सहभागिता किया। सभी कार्यक्रमों में सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, जनपदीय अधिकारीगण, सम्बन्धित ब्लाक प्रमुख, प्रधान, जनप्रतिनिधिगण, ग्राम कमेटी के सदस्य, डे नोडल आफिसर पर्यवक्षेक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत कई लोक-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से वीसी के माध्यम से किया संवाद
Leave a comment
Leave a comment