NIA Raids Multiple Locations in Bengaluru: छापेमारी के दौरान NIA को इन जगहों से भारी मात्रा में बंदूक, तेजधार वाले हथियार, अवैध दस्तावेज, स्मार्टफोन, कई तरह के डिजिटल डिवाइज और खूब सारा कैश पैसा बरासमद हुआ।
NIA Raids Multiple Locations in Bengaluru: कर्नाटक के बेंगलुरु से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां शहर के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) रेड कर रही है। बेंगलुरु में NIA की ये रेड आतंकी साजिश के मामलों को लेकर की गई है। एनआईए ने अंदरूनी जानकारी के आधार पर राज्य पुलिस के साथ मिलकर इन जगहों पर छापेमारी की है।
NIA की छापेमारी
इन संदिग्ध स्थानों पर एनआईए की छापेमारी जारी है, ये वो स्थान है जहां से आतंकी साजिश से जुड़े लोग अपने विदेशी मलिकों के आदेश में पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा ये जगहें कई और संदिग्ध आतंकवादी गतिविधियों में भी शामिल रही हैं। बता दें कि, एनआईए ने 9 दिसंबर को महाराष्ट्र और कर्नाटक में कई जगहों पर छापेमारी की थी। इस दौरान एनआईए ने भारत में बेन आतंकी गुट के 15 लोगों को गिरफ्तार किया था। इस गिरफ्तारी के 3 दिन बाद बुधवार को NIA ने सुबह ही बेंगलुरु के आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर छापा मारा, जो अभी भी जारी है।
अब तक 44 जगाहों पर NIA की छापेमारी
इस मामले में NIA की टीम ने अब तक महाराष्ट्र और कर्नाटक के पडघा-बोरीवली, ठाणे, मीरा रोड, पुणे सहित 44 जगाहों पर छापेमारी की है। इस दौरान NIA ने 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो आतंकवादी गतिविधियों में शामिल थे। छापेमारी के दौरान NIA और पुलिस को इन जगहों से भारी मात्रा में बंदूक, तेजधार वाले हथियार, अवैध दस्तावेज, स्मार्टफोन, कई तरह के डिजिटल डिवाइज और खूब सारा कैश पैसा मिला, जिसे जब्त कर लिया गया है। बता दें कि NIA की ये छापेमारी इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) के भारत में आतंकी मनसूबों को नकाम करने के लिए शुरू किए गए अभियान के तहत की जा रही है।