Jammu & Kashmir Rs 105 Crore High Security Jail: कठुआ जिले में बन रही ये जेल अभी निर्माणाधीन है, कुछ दिनों पहले ही गृहमंत्री ने इस जेल का दौरा करने गए थे।
Jammu & Kashmir Rs 105 Crore High Security Jail: मोदी सरकार की जीरो टेरर पॉलिसी के तहत जम्मू-कश्मीर में पहली बार सिर्फ हाई सिक्योरिटी जेल बनाई जा रही हैं। इस जेल में सिर्फ आतंकवादियों की रखा जाएगा। इस अत्यधिक सुरक्षा वाली जेल में 600 आंतकियो को रखने की क्षमता है। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के महानपुर में स्थित डाम्बरा इलाके में ये जेल 105 करोड़ रुपये की लागत के साथ बनाई जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि यह जेल आतंकियों के लिए काला पानी से कम नहीं होगी।
गृहमंत्री अमित शाह ने किया जेल का दौरा
मालूम हो कि, सोमवार को राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस जेल के बारे में जानकारी दी थी। गृहमंत्री ने सभा को बताया कि जम्मू- कश्मीर में 105 करोड़ रुपये की लागत के साथ एक ऐसी जेल तैयार की जा रही है। जहां सिर्फ आतंकियों को रखा जाएगा। शाह ने सारी बातें जम्मू एवं कश्मीर आरक्षण (संशोधन) और जम्मू कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयकों पर हो रही चर्चा का जवाब देते हुए कहीं। इस दौरान गृहमंत्री ने मोदी सरकार की जीरो टेरर पॉलिसी का भी हवाला दिया। उन्होंने बताया कि कठुआ जिले में बन रही ये जेल अभी निर्माणाधीन है, कुछ दिनों पहले ही वो ने इस जेल का दौरा करने गए थे। उन्होंने ये भी कहा कि इस जेल की सुरक्षा को कोई भी भेद नहीं पाएगा।
टेरर फंडिंग के इकोसिस्टम को खत्म करना
गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कहा था कि इस समय केंद्र सरकार का ध्यान जम्मू-कश्मीर में टेरर फंडिंग के इकोसिस्टम को खत्म करने पर है। उन्होंने ये भी बताया कि जम्मू-कश्मीर में होने वाली आतंकवाद की घटना को जड़ से खत्म करने के लिए 3 सालों की योजना बनाई गई है, जो साल 2026 तक सफलतापूर्वक पूरी होगी।