India vs England: रांची टेस्ट मैच से एक दिन पहले ही क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। मैच से एक दिन पहले ही टीम की प्लेइंग इलेवन सामने आ गई है। इस टीम में 2 बड़े बदलाव किए गए हैं। 2 ऐसे खिलाड़ी जिन्हें राजकोट टेस्ट मैच खिलाया गया था, दोनों को अब बाहर कर दिया गया है।
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से खेला जाएगा। यह मैच रांची के मैदान पर 23 फरवरी से 27 फरवरी के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला कई मायनों में काफी अहम होने वाला है। भारत के लिए यह मुकाबला इसलिए अहम है, क्योंकि इस मैच को अपने नाम करते ही भारतीय टीम सीरीज पर अपना कब्जा जमा लेगी। दूसरी ओर इंग्लैंड के लिए यह मुकाबला इसलिए अहम है, क्योंकि बेन स्टोक्स की सेना के पास सीरीज बचाए रखने का यह आखिरी मौका है। ऐसे में रांची टेस्ट मैच अपने नाम करने के लिए दोनों ही टीमें भरपूर कोशिश में लगी हुई है। इस कड़ी में इंग्लैंड ने रांची टेस्ट से एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन जारी कर दी है।
टीम में ये 2 बदलाव
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने मैच से एक दिन पहले अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अपनी टीम की प्लेइंग इलेवन जारी कर दी है। इस टीम में 2 बड़े बदलाव किए गए हैं। 2 ऐसे खिलाड़ी जो भारत के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के हिस्सा थे, उनका पत्ता चौथे टेस्ट मैच से कट गया है। राजकोट टेस्ट में रेहान अहमद इंग्लैंड की टीम के हिस्सा थे, लेकिन रांची टेस्ट मैच से उन्हें बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह ओली रॉबिन्सन को टीम में शामिल कर लिया गया है। इसके अलावा एक अन्य खिलाड़ी मार्क वुड को भी चौथे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया है, उनकी जगह फिर से युवा खिलाड़ी शोएब बशीर को टीम में शामिल कर लिया गया है।
कैसी दिखती है नई प्लेइंग इलेवन
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (सी), बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर