India vs England 4th Test: रांची की पिच को लेकर इंग्लैंड ने खड़े किए सवाल तो टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने दिया जवाब। विक्रम राठौर का मानना है कि जब-जब भारत में मैच खेले जाते हैं पिचों पर सवाल उठने लगते हैं।
India vs England 4th Test: भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ सीरीज का चौथा मैच 23 फरवरी से रांची में खेलेगी। वहीं मैच से पहले अब एक बार फिर से पिच को लेकर सवाल उठने लगे हैं। पहले इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने रांची की पिच को लेकर सवाल उठाया था तो वहीं अब टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने पिच को लेकर करारा जवाब दिया है। दरअसल इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसका चौथा मैच रांची में खेला जाएगा। मैच से एक दिन पहले पिच को लेकर मेहमान टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि मैने आज तक ऐसी पिच नहीं देखी है इस पिच पर कैसे खेलेंगे। दूर से देखने पर ये पिच काफी हरी-भरी दिखाई देती है तो वहीं पास जाने पर इस पिच में काफी दरारें दिखाई देती हैं। ऐसे में कैसे इस पिच पर खेल सकते हैं।
विक्रम राठौर का पलटवार
बेन स्टोक्स द्वारा पिच को लेकर बयान देने के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने कहा कि जब भी भारत में मैच खेला जाता है तो पिच पर सवाल उठाए जाने लगते हैं। यह एक शानदार विकेट है हालांकि पिच में थोड़ी दरारें है लेकिन ये सब भर जाएंगी। विक्रम राठौर का कहना है कि जब-जब भारत में मैच खेले जाते हैं तो यहां की पिचों पर सवालिया निशान खड़े होने लगते हैं।
रांची की पिच को इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट, ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो ने भी चेक किया है। जिसके बाद से इंग्लैंड की तरफ से पिच को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। पिच को लेकर ओली पोप ने बताया कि भारतीय पिचों पर गेंद टर्न होने की आप उम्मीद करते हैं लेकिन गेंद कितनी टर्न होगी इसका कोई अंदाजा नहीं होता है।
सीरीज में 2-1 से आगे भारतीय टीम
बता दें, सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें से एक मैच में इंग्लैंड और दो मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। मेहमान टीम ने भारतीय टीम को पहले टेस्ट मैच में हराया था, जिसके बाद टीम इंडिया ने सीरीज में शानदार वापसी करते हुए अगले दोनों मैचों में लगातार जीत हासिल की। अब टीम इंडिया के पास सीरीज में 2-1 की बढ़त है। भारतीय टीम रांची टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी।