Shaitaan Trailer Release: अजय देवगन की आने वाली फिल्म ‘शैतान’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो बेहद दमदार है। इस ट्रेलर में काली शक्तियों को दिखाया गया है कि कैसे वो एक मासूम को अपने वश में कर लेती है।
Shaitaan Trailer Release: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘शैतान’ को लेकर सुर्खियों में है। इस बीच फिल्म के मेकर्स ने फैंस को बड़ी ट्रीट देते हुए अपकमिंग फिल्म के ट्रेलर को रिलीज कर दिया है, जो बेहद शानदार है। रिलीज होते ही ट्रेलर सोशल मीडिया पर छा गया और चर्चा का विषय भी बन गया।
अजय देवगन ने भी किया पोस्ट
जियो स्टूडियोज ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इस फिल्म के ट्रेलर को शेयर किया है। फिल्म के ट्रेलर में हॉरर का इतना शानदार तड़का है कि कोई भी इसे देखकर डर जाएगा। अजय देवगन ने भी इस फिल्म के ट्रेलर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। एक्टर ने इसे पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि Hell comes home with #Shaitaan। इस पोस्ट पर यूजर्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
कैसा है ट्रेलर?
‘शैतान’ के ट्रेलर की बात करें तो इसमें ‘काला जादू’ दिखाया गया है। कैसे शैतानी शक्तियां एक परिवार पर हावी हो जाती है। ट्रेलर में अजय देवगन इस बुरी शक्तियों से अपनी फैमिली को बचाने की कोशिश करते हैं। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि अजय देवगन के घर में एक शैतान जबरदस्ती आ जाता है और उनकी बेटी को अपने वश में कर लेता है। इसके बाद वो उसे अपने इशारों पर नचाता है।
लोगों को बेसब्री से इंतजार
फिल्म का ट्रेलर बेहद शानदार है और अभी से इस फिल्म के लिए बज बनना शुरू हो गया है। लोगों में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट नजर आ रही है। बता दें कि ये फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फैंस बेसब्री से इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। बताते चलें कि इस फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में है और अपनी बेटी को शैतानी ताकतों से आजाद करने के लिए लड़ाई लड़ते हैं।
अजय का वर्कफ्रंट
इसके अलावा अगर अजय के वर्कफ्रंट की बात करें तो स्पोर्ट्स ड्रामा मैदान, फिल्म ‘सिंघम अगेन’, फिल्म ‘औरों में कहां दम था’, ‘रेड 2’ और ‘साढ़े साती’ जैसी फिल्में पाइपलाइन में है। फैंस को अजय की इन फिल्मों के रिलीज होने का भी बेसब्री से इंतजार है। देखने वाली बात होगी कि अजय अपनी किस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेंगे।