Banka News थाना क्षेत्र के नकटी गांव में गुरुवार की देर रात बच्चों के विवाद में सहेन्द्र तांती की पत्नी सुषमा कुमारी को आग के हवाले कर दिया गया। गंभीर हालत में ग्रामीणों और पड़ोसियों ने इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया है।
संवाद सूत्र, बेलहर (बांका)। Banka News: थाना क्षेत्र के नकटी गांव में गुरुवार की देर रात बच्चों के विवाद में सहेन्द्र तांती की पत्नी सुषमा कुमारी को आग के हवाले कर दिया गया। गंभीर हालत में ग्रामीणों और पड़ोसियों ने इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया है।
घायल के पिता मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के नहरमोड़ रामपुर गांव निवासी पांचू तांती ने पीड़िता की सास, देवर और गोतनी के खिलाफ आग लगाकर जलाने का आरोप लगाया है। सभी स्वजन घायल के इलाज में लगे हैं। पांचू तांती के अनुसार गुरुवार शाम को घायल के एक बच्चे ने गोतनी के घर की तरफ शौच कर दिया।
शौच उठाने के लिए गोतनी ने कहा, लेकिन किसी काम में व्यस्त रहने कारण घायल को शौच उठाने में देर हो गई। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा। तभी इस घटना को अंजाम दिया गया है। आग घायल के कपड़े में लगाई गई।
घटना को लेकर घायल की गोतनी, सास और देवर के पक्ष से संपर्क नहीं होने कारण पक्ष नहीं लिया जा सका है। घायल का पति परदेस में मजदूरी करता है। थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया लिखित शिकायत करने बाद घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।