WhatsApp New Upcoming Features: क्या आप भी ऑफिस के ग्रुप्स से परेशान हो गए हैं? जिसके चलते कुछ खास लोगों के भी मैसेज मिस हो जाते हैं तो अब कंपनी जल्द ही आपकी इस समस्या को दूर करने जा रही है। दरअसल कंपनी इन दिनों एक फेवरेट चैट फिल्टर पर काम कर रही है।
WhatsApp New Upcoming Features: WhatsApp का यूज आज भारत समेत दुनियाभर में करोड़ों लोग कर रहे हैं। शायद ही ऐसा कोई शख्स होगा जिसके फोन में ये ऐप नहीं है। यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए कंपनी भी अभी तक कई फीचर्स पेश कर चुकी है। हाल ही में मेटा ने टेक्स्ट फॉर्मेटिंग ऑप्शन पेश किया है, जिसके बाद अब कहा जा रहा है कि कंपनी एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है जिससे आपके खास शख्स का एक भी मैसेज मिस नहीं होगा। साथ ही ये सभी स्पैम और डिसऑर्गनइजेड मैसेज को भी हटा देगा जो आपके व्हाट्सएप चैट फीड को भर रहे हैं।
फेवरेट चैट फिल्टर
व्हाट्सएप पहले से ही फेवरेट चैट को पिन करने का ऑप्शन दे रहा है, जिससे आप अपने खास शख्स की चैट को सबसे ऊपर रख सकते हैं लेकिन यह फीचर केवल तीन कांटेक्ट को ही पिन करने की सुविधा देता है, जिससे यूजर्स के लिए अपनी बाकी चैट्स को मैनेज करना मुश्किल हो जाता है। इस समस्या के समाधान के लिए, व्हाट्सएप फेवरेट कॉन्टेक्ट्स को पहले दिखाने के लिए डिजाइन किए गए एक नए कस्टम चैट फिल्टर फीचर पर काम कर रहा है।
कैसे काम करता है फीचर?
Wabetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नए फीचर को लेटेस्ट TestFlight बीटा अपडेट में देखा गया था। चैट फिल्टर फीचर कहीं न कहीं Unread मैसेज फिल्टर की तरह ही काम करता है जिसे व्हाट्सएप ने पहले रोल आउट किया था, जो Unread मैसेज को सबसे ऊपर ले आता है लेकिन इस नए फिल्टर के साथ, यूजर्स अपने फेवरेट कॉन्टेक्ट्स के बेस पर अपनी चैट को फ़िल्टर कर सकेंगे, जिससे उनकी सबसे इम्पोर्टेन्ट कन्वर्सेशन मिस नहीं होगी। इसके अलावा, ये फीचर व्हाट्सएप वेब के साथ भी काम करेगा, जिससे यूजर्स कई डिवाइसों में अपनी प्रिऑरिटीज को सिंक्रनाइज कर सकेंगे।
यूजर एक्सपीरियंस होगा बेहतर
रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर का उद्देश्य यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना और व्हाट्सएप को अपने हिसाब से पर्सनलाइज्ड करना है, जिससे यूजर्स इसका आसानी से यूज कर सकें। फिलहाल ये चैट फिल्टर फीचर अभी भी टेस्टिंग फेज में है और इसे बीटा में और बाद में सभी के लिए रिलीज किया जाएगा, जिसमें अभी कुछ वक्त और लग सकता है।
प्राइवेसी को बढ़ाने आ रहा ये फीचर
इसके अलावा व्हाट्सएप यूजर्स की प्राइवेसी को बढ़ाने के लिए भी एक अन्य फीचर पर काम कर रहा है। Wabetainfo की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप एक नए ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिसके बाद आपका व्हाट्सएप नंबर नहीं दिखेगा। जी हां, कंपनी इन दिनों एक यूजरनेम फीचर पर भी काम कर रही है जो आपके नंबर को हाईड कर देगा। यह फीचर भी अभी एंड्रॉइड के लिए लेटेस्ट व्हाट्सएप बीटा पर स्पॉट किया गया है।